Sapna Choudhary ke Gane: लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर छाया सपना चौधरी डांस वीडियो, निक्कर निक्कर पर लगाती दिखी ठुमके

लॉकडाउन के बीच (Sapna Choudhary) सपना चौधरी का वायरल हुआ डांस वीडियो। एक ही दिन में देख चुके हैं हजारों लोग;

Update: 2020-04-27 08:05 GMT

देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं यू ट्यूब पर (Sapna Choudhary New Dance Video) सपना चौधरी के नये नये गानों पर डांस वीडियो सामने आ रहे हैं। इन्हें देखते ही उनके फैंस वायरल कर देते है। इतना ही नहीं सपना का एक और गाना हाल ही में (Youtube) यू ट्यूब पर डाल गया है। जिसमें वह निक्कर निक्कर गाने पर डांस करती दिख रही है। हालांकि यह गाना उनका पुराना है, लेकिन 25 अप्रैल को 2020 को डाल गया। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो तेजी से देखा जा रहा है। जिसे खूब प्यार मिल रहा है।

हरियाणा से निकल कर देश भर में अपनी पहचान बनाने वाली डांसर (Dancer Sapna Choudhary Video) सपना चौधरी का वीडियो सॉन्ग लॉकडाउन के बीच भी वायरल हो रहे हैं। उनके फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। यही वजह है कि लॉकडाउन के चलते नये सॉन्ग रिलीज नहीं कर पा रही सपना की मजबूरी को देखते हुए, उनके फैंस सपना की अनदेखी वीडियो को (Social media) सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इन्हें काफी प्यार भी मिल रहा है। इसी कडी में सपना चौधरी का निक्कर निक्कर हरियाणवीं सॉन्ग पर एक डांस वीडियो को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस गाने पर उन्होंने 2019 में एक प्रोग्राम में डांस किया था। जो अब वायरल हो चला है। इस गाने पर सपना जमकर ठुमके लगा रही हैं। वहीं उनके आस पास लोगों की अच्छी खासी भीड जमा है। लोग सपना के डांस को देखने के लिए भीड में एक दूसरे से आगे आने के लिए धक्का मुक्की भी करते दिखाई दिये।

Full View

एक दिन पहले ही सपना चौधरी का (Nikkar-Nikkar)  'निक्कर निक्कर' गाने पर डांस वीडियो को एक यू ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है। जिसे अब तक 65 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उनका यह वीडियो जल्द ही लाखों व्यूज को क्रॉस देगा। इसकी वजह सपना चौधरी की हरियाणा से लेकर देश भर में फैल फैंस की संख्या है।  

Tags:    

Similar News