Sapna Choudhary ने डांस में लगाए ऐसे लटके-झटके, फैंस बोले- आप हैं सबसे हटके
Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। हरियाणवी गानों पर डांस करने में एक्ट्रेस को आ़ज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है।;
Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। हरियाणवी गानों पर डांस करने में एक्ट्रेस को आ़ज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है। सपना अपनी डांस की अदाओं का जादू अक्सर सटेज पर दिखाती नजर आती हैं। हालांकि, अब सोशल मी़डिया पर भी एक्ट्रेस अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं। उनके डांस करने के अंदाज के सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चे होते रहते हैं।
सपना ने डांस से सभी को बनाया दीवाना
सपना चौधरी का नया गाना (Sapna Chaudhary new song) हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस ठेठ देशी अंदाज में एक्टिंग करती दिख रही हैं। देशभर में अपनी डांसिंग कला से फेमस हुई सपना चौधरी ने एक नई वीडियो शेयर की है। सपना के चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं। यही कारण है कि हरियाणवी इंडस्ट्री की अदाकारा सपना की हर वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। सपना ने अपने गाने पर डांस करने की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
सपना की नई डांस की वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो (viral video) में सपना चौधरी बेहद सुंदर आउटफिट में डांस करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस का हर एक डांस मूव फैंस के दिल को हिचकौले खाने पर मजबूर कर रहा है। हाल ही में शेयर की गई सपना की इस वीडियो पर फैंस जमकर हरियाणवी भाषा में प्यारे-प्यारे कमेंटों की बारिश कर रहे हैं। एक्ट्रेस खुले बाल रखकर डांस कर रही है जो उनकी लुक को और ज्यादा ग्रेस दे रहे हैं। डांसिंग क्वीन सपना ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी डांस की कला से सभी का दिल जीत लिया है।