Khot Song: सपना चौधरी ने नए गाने में बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, फैंस बोले- काश हम भी...

सपन चौधरी का नया गाना रिलीज होने के महज 24 घंटे के अंदर ही वायरल हो गया हैं। सॉन्ग का नाम 'खोट' है। इसमें सपना अपने से सात साल छोटे एक्टर के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।;

Update: 2022-11-16 13:40 GMT

Sapna Choudhary New Song: हरियाणा की डांसर सपना चौधरी फैंस के बीच अपना एक और धमाकेदार गाना लेकर हाजिर हो चुकी हैं। डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। एक्ट्रेस ने अब तक अपने डांस का जादू दिखाया था। लेकिन अब उनके लेटेस्ट सॉन्ग में सपना की आवाज का जलवा भी देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी के नए गाने का नाम 'खोट' (KHOT) हैं। इसमें वह डांस करने के साथ ही गाना गा भी रही है।

सपना का नया गाना मचा रहा धमाल

सपना चौधरी अक्सर अपने गानों के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक बार फिर लोगों के दिलों पर राज करने के लिए उनका नया गाना आ चुका है। सपना कई बार अपने नए गाने, रील्स और फोटो को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस एक कदम आगे निकल चुकी हैं। इस बार सपना ने अपने डांस के साथ ही सिंगिंग का टैलेंट भी दिखाया है। फैंस 'खोट' गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। गाने का टीजर बीते दिन सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया था।

वायरल हुआ खोट गाना

खोट गाने के रिलीज के एक दिन बाद इसे यूट्यूब पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने की वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना अपनी उम्र से सात साल छोटे मॉडल फैज अली के साथ जबरदस्त डांस कर रही हैं। हरियाणवी में रिलीज इस गाने को सपना के साथ अमन राज गिल ने गया है। सोशल मीडिया पर भी यूजर गाने को लेकर अच्छे कमेंट लिख रहे हैं। मोनी सिंगल के निर्देशन में बने खोट सॉन्ग को टी-सीरीज के चैनल पर रिलीज किया गया है। सपना का हर गाना रिलीज के बाद से ही लाखों व्यूज पार कर जाता है। लेकिन खोट गाना तो रिलीज होने के 24 घंटे बाद ही वायरल हो गया है। 

Full View


Tags:    

Similar News