Sapna Choudhary का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, 'मस्त मलंग' होकर फैंस के बीच लगाए जबरदस्त ठुमके

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना यूटयूब पर रिलीज हो चुका है। इसकी जानकारी हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली सपना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना नए सॉन्ग पर फैंस के बीच जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।;

Update: 2022-10-09 07:17 GMT

Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने लेटेस्ट सॉन्ग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। सोशल मीडिया पर अपने गानों से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस का नया गाना यूटयूब पर रिलीज हो चुका है। हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली सपना के 'जिंद आला' सॉन्ग का क्रेज फैंस के बीच खत्म नहीं हुआ था और अब वह नया गाना लेकर हाजिर हो चुकी हैं।

सपना का नया गाना 'मस्त मलंग' हुआ रिलीज

सपना चौधरी के नए हरियाणवी गाने का नाम 'मस्त मलंग' (Mast Malang) है। इंस्टाग्राम पर सपना ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को इस गाने के रिलीज होने की खुशखुबरी दी है। मशहूर डांसर अपने नए गाने पर एक क्लब जैसी जगह पर परफॉर्म करती नजर आ रही है। सपना को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इवेंट में शामिल हुए हैं। सपना के आउटफिट की बात करें तो वह ब्लैक सूट में बला की खूबसूरत लग रही है। सपना अपने गाने को इंजॉय करते हुए डांस कर रही है। फैंस भी उनके डांस को चीयर करते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें सपना का नए गाने पर डांस

यहां पढ़ें: सपना चौधरी का जिंद आला गाना मचा रहा धमाल, आप भी देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर की सपना ने डांस वीडियो

हरियाणवी गानों में दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी सपना के हर गाने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। इन दिनों वो एक के बाद एक सॉन्ग के जरिए फैंस को बड़ा तोहफा दे रही है। सपना के लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सपना ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'एक और बैक टू बैक' गाना रिलीज हो चुका है। हर बार की तहर इस बार भी उनका गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। 

Full View


Tags:    

Similar News