पति वीर साहू के लेटेस्ट सॉन्ग बागी पर सपना चौधरी के माडर्न अंदाज के फैन हो जाएंगे आप, देखिए वीडियो

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पति वीर साहू (Veer Sahu) का हाल ही में एक लेटेस्ट सॉन्ग 'बागी' (Baagi) रिलीज हुआ है। तो अब सपना ने इस गाने पर एक रील बना कर इसे अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है।;

Update: 2021-11-23 12:07 GMT

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पति वीर साहू (Veer Sahu) का हाल ही में एक लेटेस्ट सॉन्ग 'बागी' (Baagi) रिलीज हुआ है। डांसर के पति के इस गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं खुद सपना ने इस गाने पर एक रील बना कर इसे अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। हमेशा देसी अवतार में रहने वाली हरियाणवी डांसिंग क्वीन (Haryanvi Dancing Queen) इसमें एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं।

सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Chaudhary Instagram) पर कुछ घंटो पहले एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सपना ने एक रील शेयर की है, जिसमें डांसर के पति वीर साहू का गाना 'बागी' चल रहा है। रील में आपको सपना का माडर्न लुक देखने को मिलेगा जिसे देखकर आप डांसर के फैन हो जाएंगे। इस रील में सपना ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही मशहूर डांसर ने सनग्लासेस कैरी किए हुए हैं जो सपना के स्टाइलिश लुक (Sapna Chaoudhary Stylish Look) में चार चांद लगा रहा है।

सपना के इस पोस्ट पर अबतक हजारों लाइक्स आ चुके हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डांसर अपने फैंस के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखती हैं, तभी तो सपना अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सपना ने इससे पहले अपने म्यूजिक वीडियो 'रेल की भांभीरी' (Rail Ki Bhambhiri) पर एक रील शेयर की थी, जिसमें सपना अपने देसी अंदाज में अदाएं दिखाती हुईं नजर आईं थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस समय काफी एक्टिव हैं और स्टेज शो के साथ साथ वह धड़ा-धड़ म्यूजिक वीडियोज लेकर आ रही हैं। इस महीने ही सपना के 'इंडिया गेट', 'अलट- पलट' और 'जूती टिल्लेदार' जैसे गाने रिलीज हुए हैं। 

Tags:    

Similar News