Sara Ali Khan आज मना रही 27वां जन्मदिन, जानें फिल्मी करियर से लेकर Networth तक की कुछ खास बातें

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 27 वां जन्मदिन मना रही है। सारा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी है। बचपन से ही सारा को एक्टिंग का शौक था।;

Update: 2022-08-12 05:34 GMT

Happy Birthday Sara Ali Khan: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 27 वां जन्मदिन मना रही है। सारा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी है। बचपन से ही सारा को एक्टिंग का शौक था। 4 साल की उम्र में ही सारा गाना गाया करती थी। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने कुछ इंटरव्यू मे दी थी।

सारा अली खान का फिल्मी करियर

सारा अली खान की बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) थी, जिसमें वे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ नजर आई थी। इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ 'सिंबा' फिल्म की थी। फैंस ने उनकी इस फिल्म को काफी पसंद भी किया। एक्ट्रेस ने अपनी तीसरी फिल्म पॉपुलर अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ की। जिसका नाम 'लव आज कल' था। अपनी फिल्म की बदौलत एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में पहचान बनाई। सारा अली खान अपनी आखिरी फिल्म 'अतरंगी' (Atrangi) में नजर आई थी। बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा की एक और फिल्म जल्द की आने वाली है, जिसमें वे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आएंगी।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा की नेटवर्थ

सारा अली खान ने बेहद कम समय में हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया है। सारा ने अपना डेब्यू बतौर किड किया था, लेकिन अपनी एक्टिंग की बदौलत सारा ने सभी का दिल जीत लिया। रिपोर्ट के अनुसार सारा कुल 22 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस हर साल तकरीबन 6 करोड़ रुपये कमाती हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा कुछ प्रोडक्ट्स का विज्ञापन भी करती हैं और उनकी ब्रांड एंबेसडर भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सारा अली खान ब्रांड प्रमोशन करने के लिए तकरीबन 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करती है।

Tags:    

Similar News