'चकाचक' गाने को रणवीर सिंह ने दिया नागिन ट्विस्ट, सारा अली खान के साथ एक्टर ने किया जबरदस्त डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को लेकर के काफी एक्साइटेड है। थोड़े दिनों पहले ही इस फिल्म से सारा का एक गाना 'चकाचक' (Chakachak Song) रिलीज हुआ है। तो अब सारा इस गाने पर इंस्टा रील बना रही हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ इस पर मजेदार डांस किया है।;

Update: 2021-12-05 07:13 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को लेकर के काफी एक्साइटेड है। थोड़े दिनों पहले ही इस फिल्म सारा का एक गाना 'चकाचक' (Chakachak Song) रिलीज हुआ था। रिलीज के साथ ही ये गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है, इसे 25 मिलियन से ज्यादाबार देखा जा चुका है। तो अब सारा इस गाने पर इंस्टा रील बना रही हैं जिसमें वह अलग अलग एक्टर्स के साथ गाने पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ इस पर मजेदार डांस किया है।

सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Sara Ali Khan Instagram) से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने एक डांस वीडियो शेयर की है। इस डांस वीडियो में एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ अपने गाने 'चकाचक' पर परफॉर्म करती हुईं नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "सुपर डुपर अल्ट्रा कूल रणवीर सिंह। एक बार फिर साबित करते हुए कि वह राजा क्यों हैं। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपके साथ डांस करना मिस किया।" इससे पहले सारा अली खान बॉलीवुड में अपने डांस के लिए पहचाने जाने वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ इसी गाने पर डांस करती हुईं नजर आईं थी। लोगों ने उनके डांस को खूब पसंद किया था। सारा और माधुरी के डांस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

अपना और माधुरी का डांस शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, "चने के खेत में चकाचक किया। पूरी उम्र माधुरी दीक्षित मैम ने प्रेरणा दिया और अब उनके साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया। मैम इतनी शालीन होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।" बता दें कि 'अतरंगी रे' में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) नजर आएगें। इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Atrangi Re release) पर रिलीज होने वाली है। 

Tags:    

Similar News