Sara Ali Khan : अपनी दोस्त के साथ मुंबई की सड़कों पर पैदल घूमीं सारा अली खान, फिर Auto लेकर पहुंची घर

एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में अपनी दोस्त और कॉस्ट्यूम डिजाइनर (costume designer) तान्या घावरी (costume designer Tanya Ghavri) के साथ मुंबई में सैर करते हुए नजर आई।;

Update: 2023-07-08 04:22 GMT

Sara Ali Khan takes a walk with her friend :  एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में अपनी दोस्त और कॉस्ट्यूम डिजाइनर (costume designer) तान्या घावरी (costume designer Tanya Ghavri) के साथ मुंबई में सैर करते हुए नजर आई। इसके बाद दोनों ऑटो (Sara Ali Khan Auto ride) लेकर घर पहुंची। सारा के इस सिंपल अंदाज की उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।  दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  एक वीडियो में सारा अली खान को बांद्रा के बैंडस्टैंड पर अपनी दोस्त के साथ घूमते हुए देखा गया। वह इसमें हंसते हुए और अपनी दोस्त के साथ बातें करती हुई नजर आई। सारा ने काले और पीले रंग की शॉर्ट्स और मैचिंग टी-शर्ट पहनी हुई थी। एक्ट्रेस ने चप्पल भी पहनी थी और पीले रंग का स्लिंग बैग ले रखा था। यह वीडियो शुक्रवार की बताई जा रही है। 


ऑटो में दोस्त के साथ आई नजर 

इसके अलावा सारा अली खान का एक वीडियो और सामने आया है, इसमें वह अपनी दोस्त तान्या के साथ ऑटो में नजर आ रही हैं। जब पैपराजी ने उनसे बात की तो जवाब में सारा ने कहा कि आप लोग हमें कहां ढूंढते हो ?। इसके साथ ही उन्होंने सभी को नमस्ते भी किया। इसके बाद हंसते हुए अपने घर चली गई। 

फैंस दे रहे प्रतिक्रिया 

सारा अली खान की वीडियो को देखकर फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - 'ये लड़की सेलेब्स के रूल्स को बदल देगी'। दूसरे ने लिखा - वह सिंपल है, सुंदर और रियल है' । वहीं अन्य ने लिखा - 'वह बहुत विनम्र है'

2018 में बॉलीवुड में किया था डेब्यू 

बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी है, उन्होंने साल 2018 में  'केदारनाथ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में वह विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) फिल्म में नजर आई थीं। 

ये भी पढ़ें- Happy Birthday Neetu Kapoor: जब अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नीतू से लव लेटर लिखवाते थे ऋषि कपूर, फिर ऐसे हुई थी दोनों की शादी

Tags:    

Similar News