Satyaprem Ki Katha: लोगों पर चला कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री का जादू, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
Satyaprem Ki Katha: बकरा ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा। फैंस ने की जमकर तारीफ, यहां देखें फिल्म को मिले रिव्यू।;
Satyaprem Ki Katha Twitter Review: भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की सुपरहिट जोड़ी कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' बकरीद के मुबारक मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। सिनेमा घरों में इस रोमांटिक फिल्म को देखकर आए दर्शक इस क्यूट जोड़ी पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। दर्शकों ने फिल्म और कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री को बेहतरीन रिव्यूज दिए हैं। रिलीज होते ही सत्यप्रेम की कथा ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। ऐसे में आइये जानते हैं, इस फील को लेकर ट्वीटर (Satyaprem Ki Katha Review) पर यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रिया दी है।
यहां देखिये ट्वीटर यूजर्स के रिव्यू
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “सत्य प्रेम की कथा अब तक की बेस्ट फिल्मों में से एक है.. यह एक बहुत ही मजबूत और दमदार सोशल मैसेज के साथ दो सिंपल इंसानों की पवित्र प्रेम कहानी है। यह फिल्म हर किसी को पसंद आएगी।”
एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है।' वहीं, अन्य यूजर ने लिखा कि 'सत्यप्रेम की कथा देखी, यह एक बेहतरीन लव स्टोरी है। फिल्म में कियारा का लुक भी कितना गजब का है, कार्तिक और कियारा की केमेस्ट्री भी पसंद आएगी, मज्जा आवी गयी।'
ट्विटर पर फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की है और इसे ब्लॉकबस्टर बताया है। इसके अलावा, सत्यप्रेम की कथा की रिलीज पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘सत्यप्रेम की कथा को लेकर अच्छी बातें सुनने को मिल रही हैं। साजिद भाई आपको एक और सक्सेसफुल ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बधाई। पूरी टीम को शुभकामनाएं।'
सत्यप्रेम की कथा है यूनिक लव स्टोरी
‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) फिल्म में कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम अग्रवाल और कियारा आडवानी कथा कपाड़िया का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि समीर विदवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया सहित कई बहुत ही टैलेंटेड एक्टर नजर आ रहे हैं। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस है। बकरा ईद होने के कारण फिल्म के ओपनिंग डे पर 10 से 12 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Also Read: Satyaprem Ki Katha: गाने के लॉन्च पर कार्तिक ने किया कुछ ऐसा, लोगों का जीत लिया दिल