The Kerala Story पर रोक की मांग, शाबाना आजमी का रिएक्शन, दिया ये जवाब
शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने सुदीप्तो सेन की निर्देशित द केरल स्टोरी का समर्थन किया है। एक्ट्रेस ने इसे बैन करने की मांग करने वालों को करारा जवाब दिया है।;
Shabana Azmi on The Kerala Story: डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की द केरल स्टोरी (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है, लेकिन फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही है। अदा शर्मा स्टारर फिल्म की चर्चा देशभर में जारी है। जानकारी के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में फिल्म की स्क्रीनिंग को बंद कर दिया गया है। लोगों का मानना है कि फिल्म की कहानी को गलत ढंग से दिखाया गया है। तमाम विवादों के बीच एक्ट्रेस शबाना आजमी का रिएक्शन द केरल स्टोरी फिल्म पर आया है।
ट्विटर पर शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने सुदीप्तो सेन की निर्देशित फिल्म का समर्थन किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म को बैन करने की मांग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। शबाना ने ट्वीट में लिखा कि जो लोग 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वो सभी एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बैन करवाना चाहते थे। जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म ने एक बार फिल्म को सर्टिफिकेशन दे दिया, तो इसके बाद एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार ही नहीं है।
Also Read: द केरल स्टोरी ने दूसरे दिन भी किया कमाल, इतना रहा कलेक्शन
ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों में घिरी फिल्म
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विपुल अमृतलाल शाह की निर्मित फिल्म विवादों में घिरी हुई है। गौर करने की बात है कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया भी दो भागों में बट चुका है। एक तरफ लोग फिल्म की कहानी में गलत दावों को दिखाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोगों का मानना है कि इसमें सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है।
द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी
द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी को लेकर बात करें, तो यह उन तीन लड़कियों की कहानी को बयां करती है, जिनका पहले ब्रेन वॉश कर उनका धर्म बदलवा दिया जाता है। इसके बाद उन्हें आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल कर लिया जाता है। इस फिल्म को लेकर खासा बवाल देखने को मिल रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी फिल्म का जिक्र सुनने को मिल रहा है।