बॉलीवुड के गलियारों में दिखा अर्जेंटिना की जीत का जश्न, शाहरुख से लेकर इन सितारों ने दी मेसी को बधाई
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अर्जेंटिना ने अपने नाम कर ली है। इसके बाद से ही अर्जेंटिना की टीम को खूब तारीफ मिल रही है। बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने भी मेसी के लिए खास मैसेज शेयर किया है।;
Fifa World Cup 2022: रविवार के दिन लोगों के बीच फुटबॉल मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया। फीफा वर्ल्ड कप के फाइन मुकाबले में अर्जेंटिना ने जीत का डंका बजा दिया। दर्शकों को मैच की रोचकता ने काफी ज्यादा आकर्षित भी किया। वहीं, बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) के बीच भी फीफा टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ट्विटर से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अर्जेंटिना (Argentina) की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कुछ प्यारे संदेश लिख रहे हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में भी खासा क्रेज देखने को मिला। आलिया-रणवीर को अर्जेंटिना की जर्सी पहने स्पॉट किया गया, तो सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से लेकर सुष्मिता सेन तक स्टार्स पोस्ट शेयर कर बधाई दी।
शाहरुख ने शेयर किया अपना अनुभव
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट कर लिखा- 'हमने अब तक का शानदार विश्व कप फाइनल जिया है।' पुरानी यादों को याद करते हुए शाहरुख ने कहा कि मुझे एक फाइनल अपनी मां से साथ छोटे से टीवी पर देखना आज भी याद है। मेसी की तारीफ करते हुए उन्होंने बोला, 'अब मेरे बच्चों में वो एक्साइटमेंट देखने को मिली। टैंलेंट, मेहनत और सपनों पर विश्वास दिलाने के लिए मेस्सी आपका दिल से धन्यवाद।'
रणवीर से लेकर अनुपम खेर ने लिखा कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर फीफा वर्ल्ड कप की विजेता टीम को खूब तारीफ मिल रही है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा- 'क्या खूब शानदार मैच रहा, जिसके हम सभी विटनेस रहे हैं।' अनुपम खेर (Anupam Kher) ने तारीफ करते हुए ट्वीट कर बताया, दोस्तों क्या फाडू मैच था। इस भाषा का प्रयोग करने के लिए उन्होंने माफी भी मांगी। लेकिन एक्टर का उत्साह वाक्य में देखने लायक लग रहा है।
कार्तिक से लेकर सुष्मिता भी हुईं उत्साहित
कार्तिक आर्यन ने भी मेसी की तारीफ करते हुए उन्हें शहजादा बताया और फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच को सबसे ज्यादा खास करार दिया। अनिल कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मेसी की खूब तारीफ की है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भी अपनी प्रतिक्रिया एक ट्वीट के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने लिखा- व्हॉट ए फाइनल, साथ ही अर्जेंटिना की टीम को शुभकामनाएं भी दी।