Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' ने हटाया बॉलीवुड पर लगा ग्रहण! चार दिन में छाप दिए इतने करोड़ नोट
बॉलीवुड के गलियारों में शानदार प्रदर्शन से हलचल तेज करने वाली शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म ने चौथे दिन भी कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट में पढ़ें पठान का फूल कलेक्शन डाटा...;
Pathaan Day 4 Collection: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों से लेकर हर जगह जोरो पर हैं। चार साल बाद SRK ने 'पठान' (Pathaan) फिल्म से अपना खोया हुआ क्रेज वापिस हासिल कर लिया है। साल 2018 में 'जीरो' (Zero) फिल्म की असफलता के बाद एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना रखी थी। लेकिन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्दशन में बनी 'पठान' से दमदार वापसी की है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिलाने के साथ ही साउथ स्टार्स की मूवीज का रिकॉर्ड भी लगातार तोड़ रही है। कहना लाजमी होगा कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी फिल्म से बॉलीवुड पर लगे ग्रहण को खत्म कर दिया है। इस बीच फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं।
पठान ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पठान' ने महज चार दिनों में 212 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार यानी चौथे दिन 52 करोड़ का कलेक्शन किया है। पठान के जबरदस्त क्रेज को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म दूसरे वीकेंड से पहले ही 300 करोड़ रुपये के कल्ब में शामिल हो जाएगी। गौरतलब है कि यह तीसरा दिन है, जब किंग खान की फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है। हालांकि, शुक्रवार के दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। रविवार के दिन फिल्म से और बेहतरीन करने की उम्मीद लगाई जा रही है।
शाहरुख खान की फिल्म की कहानी
शाहरुख खान की फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो रोमांस किंग शाहरुख को एक्शन करते देखा गया। थिएटर्स में दर्शक पठान (शाहरुख खान) का एक्शन वाला अंदाज देख सीटी बजाने पर मजबूर हो रहे हैं। जॉन अब्राहम की एक्टिंग की भी फैंस तारीफ करते नहीं ठक रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण भी दमदार एक्शन करती नजर आई हैं। फिल्म की सफलता और रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रफोर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग उठाने वाले यूजर्स का मुंह बंद हो गया है। फिल्म के कलेक्शन से देखा जा सकता है कि इस पर विरोध प्रदर्शन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है। फिलहाल आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख की पठान किस तरह के और रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।