'जवान' की रिलीज पर Shah Rukh का छलका दर्द, बोले- कोई मुझे ऑफर नहीं करता था एक्शन फिल्में
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) के जरिए बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया है। इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने इतने लंबे करियर में एक्शन फिल्में क्यों नहीं की। जानें, शाहरुख ने क्या बताई वजह...;
बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर अपनी फिल्म से रुपहले पर्दे पर तहलका मचा दिया है। शाहरुख की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'जवान' (Jawan) गुरुवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। दर्शक भी इस नए अवतार में देखकर उत्साहित हैं।
बता दें कि इससे पहले साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'पठान' (Pathan) में किंग खान एक्शन करते हुए नजर आए थे। करीब 30 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख ने इन दो फिल्मों से पहले कभी एक्शन नहीं किया। सालों बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने इतने लंबे करियर में एक्शन फिल्में क्यों नहीं की।
मैंने हर तरह की भूमिका निभाई है: शाहरुख
एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के बादशाह ने बताया कि वे पहले भी एक्शन फिल्में करना चाहते थे। लेकिन कभी किसी ने उन्हें एक्शन फिल्में ऑफर नहीं की। शाहरुख ने कहा, “मैंने कई रोमांटिक फिल्में की हैं, कुछ फिल्मों में नकारात्मक भूमिका भी निभाई है, सोशल ड्रामा फिल्में भी की हैं, लेकिन कभी एक्शन फिल्मों में काम नहीं किया। मैं हमेशा एक्शन फिल्मों में काम करना चाहता था, लेकिन कोई मुझे साइन ही नहीं करना चाहता था।”
75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है फिल्म 'जवान'
अगर हम फिल्म 'जवान' की कमाई की बात करें तो अपने फर्स्ट डे कलेक्शन पर फिल्म ने 75 करोड़ का दमदार बिजनेस कर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। इस दौरान सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त होते जा रही है। अभी तक करीब 510 करोड़ का शानदार बिजनेस कर चुकी 'गदर 2' की कमाई में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में सनी देओल की 'गदर 2' शाहरुख खान की 'जवान' के आगे कितने दिनों तक टिक पाती है।
Also Read: कंगना को 2 थप्पड़ मारना चाहती हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री Nausheen Shah, कहा- पाकिस्तान की सेना...