Pathaan Collection: बॉक्स ऑफिस पर लहराया 'पठान' का परचम, वीकेंड पर तोड़ दिए ये बड़े रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म पठान की धूम देखने को मिल रही है। पांचवें दिन भी शाहरुख-दीपिका की मूवी ने कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट में बता रहे हैं कि फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।;
Pathaan Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी की हैं। 'पठान' (Pathaan) फिल्म को लेकर लोगों के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की निर्देशित 'पठान' धमाल मचा रही है। SRK की कमबैक फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी बिग ओपनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब पांचवे दिन भी फिल्म ने मोटी कमाई की है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान को लेकर जो दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिल रही है वो वाकई कमाल की है। कहना लाजमी होगा कि शाहरुख की बदौलत लंबे समय बाद सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है।
सिनेमाघरों में छाए शाहरुख खान
पठान फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) की एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, दीपिका-शाहरुख के एक्शन अंदाज ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। फिल्म लोगों के दिलों पर राज करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा लगातार पांचवे दिन भी दिखाने में चुकी नहीं है। बताते चलें कि पठान को रिलीज हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं। बावजूद इसके फैंस के बीच पठान की दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही है।
वीकेंड पर भी फिल्म ने किया जबरदस्त कलेक्शन
वीकेंड पर रिलीज ना होने के बाद भी पठान ने बिग ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की फिल्म को रविवार की छुट्टी का भरपूर लाभ मिला है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो 29 जनवरी को फिल्म ने 70 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर एक नया इतिहास रच दिया है। वर्लडवाइड फिल्म के कलेक्शन (worldwide film collection) की बात करें तो पांच दिनों के अंदर शाहरुख खान की पठान ने 550 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस डाटा के सामने आने के बाद आसानी से कहा जाता है कि फिल्म पर बायकॉट का कोई असर नहीं पड़ा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डाटा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता हैं।
बॉलीवुड के लिए फायदेमंद साबित हुई 'पठान'
बॉलीवुड लंबे समय से किसी बड़े हिट के लिए तरह रहा था। लेकिन शाहरुख की कमबैक फिल्म ने बॉलीवुड पर लगे ग्रहण को भी हटा दिया है। पठान की सफलता का क्रेज मेकर्स से ज्यादा एक्टर के फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। शायद आपने भी किसी फिल्म को लेकर इस कदर दीवानगी लोगों के बीच नहीं देखी होगी।