Pathaan Review: सलमान खान के कैमियो रोल ने 'पठान' को लगाए चार चांद, फिल्म को मिल रहे ऐसे रिव्यू
आखिरकार सिनेमाघरों में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। रिपोर्ट में जानिये कैसी है पठान मूवी...;
Shah Rukh Khan Pathaan Movie: बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का हिस्सा बनी 'पठान' (Pathaan) फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड मूवी को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। पठान का फर्स्ट शो (Pathaan First Show) देखने वाले दर्शकों ने ट्विटर पर इसका रिव्यू करना भी शुरू कर दिया है।
शाहरुख खान ने फिल्म में दमदार एक्शन के साथ चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। खास बात है कि इस मूवी के जरिए किंग खान बतौर एक्शन हीरो काम करते नजर आए हैं। अब बात फिल्म को देखने के बाद रिव्यू करने वाले दर्शकों की कर लेते हैं।
सिनेमाघरों में पठान की एंट्री होते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। SRK की एक्टिंग के उनके फैंस कायल ही हो गए। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान 'सलमान खान' (Salman Khan) के कैमियो रोल ने तो फिल्म को चार चांद लगा दिए। सलमान का कैमियो रोल उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर (Tiger) की सीरीज से जुड़ा हुआ है।
सोशल मीडिया पर लगातार देशभर और विदेशों से यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म को पसंद करने के साथ ही लोगों से भी पठान को ज्यादा प्यार देने के लिए कहा है। वहीं, एक विदेशी दर्शक ने लिखा- '4 साल बाद शाहरुख की फिल्म आई और थिएटर्स लोगों से खचाखच भरा हुआ है।'
बिजनेसमैन तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने एक ट्वीट शेयर कर जानकारी दी है कि पठान फिल्म को भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में कुल 5200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को 2500 स्क्रीन्स पर स्पेस दिया गया है। कुल मिलाकर फिल्म को देश-विदेश में 7700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
फैंस के बीच दिखा खासा उत्साह
ट्विटर पर सामने आए ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर मूवी को लेकर लोगों में उत्सुकता नेक्स्ट लेवल पर देखने को मिल रहा है। मुंबई से लेकर देश के ज्यादातर राज्यों के थिएटर्स के बाहर फिल्म देखने वाले लोग बड़ी तादात में नजर आ रहे हैं।