दीपिका पादुकोण को जन्मदिन पर शाहरुख ने दिया खास तोहफा, देखिये किंग खान का सरप्राइज
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने एक्ट्रेस के लिए खास पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। आप भी देखिए किंग खान की स्पेशल पोस्ट अपनी पठान फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका के लिए।;
Deepika Padukone: फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर हर कोई बर्थडे विश कर रहा है। ऐसे में दीपिका के को-एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक खास पोस्ट साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही एक्टर ने दीपिका को सरप्राइज देते हुए एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। इसे देखने के बाद दीपिका-शाहरुख के फैंस की खुशी का तो कोई ठिकाना नहीं रहा है।
शाहरुख ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश
दीपिका पादुकोण 25 जनवरी को रिलीज होने वाली 'पठान' (Pathaan) फिल्म में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फैंस को उनकी आगामी फिल्म से एक्ट्रेस का लुक देखने के लिए बेहद उत्सुक हो रहे थे। SRK ने पठान फिल्म से दीपिका का एक धमाकेदार पोस्टर शेयर करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण आप हर अवतार में स्क्रीन पर राज करती हैं। मुझे आप पर हमेशा की तरह गर्व है और कामना करता हूं कि आप जीवन में नई ऊंचाइयों को यूं ही छूते रहें। हैप्पी बर्थडे और मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार'
पठान से दीपिका का पोस्टर आया सामने
पठान फिल्म से दीपिका पादुकोण के लेटेस्ट पोस्टर की बात करें तो इसमें एक्ट्रसे हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रही हैं। ग्रीन कलर का शॉर्ट टॉप और पेंट पहने दीपिका की लुक बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस कैमरे से नजरें चुराती नजर आ रही हैं। दीपिका के चेहरे पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं। इसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान की तरह दीपिका भी एक्शन मोड में नजर आने वाली हैं। साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टर पर लिखी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर किंग खान के पोस्ट साझा करते ही फैंस भी कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दीपिका की फोटोज पर देते दिख रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स इंस्टा पोस्ट के कमेंट में दीपिका पर प्यार लुटाते हुए उन्हें जन्मदिन विश (Deepika Birthday Wishes) कर रहे हैं।