पठान फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने खोले कई राज, जॉन अब्राहम को बताया शर्मीला

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान और फिल्म की कास्ट को लेकर कुछ बातचीत की है। इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि एक्टर ने जॉन अब्राहम को लेकर क्या कहा है।;

Update: 2023-01-18 11:33 GMT

Shah Rukh Khan Speak on John Abraham: सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। फिल्म रिलीज से पहले लीड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने यशराज फिल्म के यूट्यूब चैनल पर पठान फिल्म और स्टारकास्ट के बारे में खुलकर बात की है। एक्टर ने 'झूमे जो पठान' से लेकर 'बेशरम रंग' की भी तारीफ की है। SRK ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के काम की तारीफ करने के साथ ही पूरी फिल्म की कास्ट की भी काफी ज्यादा सराहना की है। इसी दौरान एक्टर ने जॉन अब्राह्म के बारे में भी एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। 

शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आएंगे जॉन

शाहरुख खान ने फिल्म में उनके साथ को-एक्टर की भूमिका निभाने वाले जॉन अब्राहम के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं जॉन को जब से जानता हूं, जिस समय मैंने मुंबई में कदम रखा था। वह मेरे पहले दोस्तों में से भी एक है और बाद में हमारी जान-पहचान एक अच्छी दोस्ती में भी बदली।' जॉन के व्यहवार पर बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि 'जॉन काफी शर्मीला और बेहद शांत रहने वाला इंसान है। मैं उससे कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान मिला।' शाहरुख ने इस बात का खुलासा भी किया कि वो लंबे समय से जॉन अब्राहम के साथ कोई फिल्म करना चाहते थे। हालांकि, पठान फिल्म के जरिए यह सपना पूरा हुआ है। 

Full View

जॉन अब्राहम को शाहरुख ने बताया शर्मीला व्यक्ति

जॉन अब्राहम की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने उनकी अदाकारी की सराहना भी की है। एसआरके ने ऐसा भी बताया है कि पठान फिल्म में एक नेगेटिव रोल के लिए भी जॉन तैयार हो गए। जॉन के शर्मीले व्यहवार का उदाहरण देते हुए शाहरुख ने कहा, 'मुझे उसे यह बताने के लिए काफी समझाने की जरूरत पड़ी कि आप मुझे मुक्का मार सकते हैं, क्योंकि मुझे चोट नहीं लगने वाली है।' इतना ही नहीं एक्टर ने बताया कि जॉन एक पॉपुलर स्टार होने के बाद भी बुरे लोगों के रोल निभाने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं। शाहरुख का कहना है कि उनके मन में जॉन के लिए गहरा सम्मान भी है। 

Tags:    

Similar News