अमिताभ बच्चन ने 100 करोड़ में बेच डाला 1 रुपये का टिश्यू पेपर! जानें कौन है खरीदार
शार्क टैंक इंडिया के जज शो का प्रमोशन करने के लिए केबीसी के मंच पर पहुंचने वाले हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी अपना बिजनेस आइडिया देने वाले हैं। खास बात है कि शार्क के जज भी 100 करोड़ का ऑफर देने के लिए तैयार हो जाते हैं।;
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पॉपुलैरिटी का क्रेज लोगों के बीच नेक्सट लेवल पर देखा जा सकता है। सेलेब्स से लेकर पॉपुलर पर्सनेलिटी भी बिग बी के काफी बड़े फैंस है। सोनी टीवी के अधिकारिक अकाउंट पर अमिताभ का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह केबीसी के मंच पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान गेस्ट के तौर पर शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज भी बैठे दिख रहे हैं। दरअसल, 2 जनवरी 2023 से शार्क टैंक इंडिया शो टीवी पर वापसी करने वाला है। इसके जज केबीसी के मंच पर शो का प्रमोशन करने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के मंच पर फाइनल हफ्ते में नजर आएंगे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपना बिजनेस आइडिया इनवेंट कर दिया और शार्क टैंक 100 करोड़ रूपये निवेश करने के लिए तैयार भी हो जाते हैं।
बिग बी ने पेश किया अपना बिजनेस आइडिया
सोनी टीवी (Sony TV) के सोशल मीडिया अकाउंट पर केबीसी के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बिग बी अपना बिजनेस आइडिया शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज को सुनाते हैं। अमिताभ ने पॉपुलर शार्क के सामने AB टिश्यू बिजनेस का अपना विचार रखा। खास बात यह है कि अमिताभ ने अपने प्रोडक्ट की खासियत काफी खास अंदाज में बताई। बिग बी ने केबीसी के मंच पर मौजूद महिलाओं का पसीना अपने हाथों से पूछकर दिखाया।
शार्क ने दिया अमिताभ को 100 करोड़ का निवेश
बिग बी के प्रोडक्ट को देखकर केबीसी पर आए शार्क काफी ज्यादा इंप्रेस नजर आए और उन्होंने बिग बी के प्रोडक्ट के लिए 100 करोड़ की डील तक दे डाली। शार्क ने कहा, 'आप के नाम पर तो कोई भी प्रोडक्ट आसानी से बिक जाएगा।' साथ ही शार्क ने कहा, हम 100 करोड़ रुपये एबी टिश्यू पर लगाने के लिए तैयार है। बिग बी भी शार्क का जवाब सुनने के बाद हंसते नजर आ रहे हैं। इसके बाद तो केबीसी के मंच पर मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। फिलहाल अपकमिंग एपिसोड को देखना बेहद दिलचस्प होगा। जब शार्क टैंक इंडिया के जज (judges of Shark Tank India) टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो पर नजर आने वाले हैं।