Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने दी भुवन बाम को एक्टिंग टिप्स, सुनकर एक्टर का चकराया सिर, देखें वीडियो

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल के शो में भुवन बाम नजर आने वाले हैं। इसकी एक झलक भी प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज भुवन को एक्टिंग टिप्स दे रही है।;

Update: 2023-02-18 11:07 GMT

Shehnaaz Gill: बिग बॉस फेम शहनाज गिल अब एक्ट्रेस भी बन चुकी है। जल्द ही, वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी। इन दिनों पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज अपने टॉक शो desi vibes with shehnaaz gill की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस शो में वो फिल्मी स्टार्स के साथ बातचीत करती है। अपकमिंग एपिसोड में शहनाज के गेस्ट यूट्यूब की दुनिया के सुपरस्टार भुवन बाम बनने वाले हैं। लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में शहनाज को भुवन को एक्टिंग टिप्स देते हुए देखा जा सकता है।

भुवन बाम से करेंगी शहनाज ऐसे सवाल

शहनाज गिल के शो में फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। विक्की कौशल से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक शहनाज ने मजेदार सवाल किए थे। अब भुवन बाम से शहनाज कुछ अतरंगी सवाल पूछती नजर आने वाली है। लेकिन आपको पूरे एपिसोड का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको पहले ही बता रहे हैं कि एक्ट्रेस किस तरह के सवाल भुवन से पूछने वाली है। हाल ही में एक प्रोमो आया था, जिसमें शहनाज ने भुवन से पूछा था कि उन्हें कैसी लड़किया पसंद है। इसके बाद अब शहनाज ने इंस्टाग्राम पर शो का एक और मजेदार प्रोमो शेयर किया है।

शहनाज ने दी एक्टिंग टिप्स

लेटेस्ट प्रोमो में shehnaaz को कहते हुए सुना जा सकता है कि भुवन आप अपनी लाइफ में अच्छा कर रहे हैं। एक्टिंग आप ऐसी करों बिल्कुल पूरा दम लगा दो। इतना ही नहीं, ऐसी होनी चाहिए कि बिल्कुल किसी को दिखे भी ना। शहनाज की मजेदार राय सुनने के बाद भुवन भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि मुझे आज दुनिया की सबसे वाहियात सलाह सुनने को मिली है कि इस तरह एक्टिंग करों, जो किसी को दिखे ही ना, ये बात मेरे दिमाग में अटक चुकी है। इसके बाद शहनाज और भुवन जमकर हंसते नजर आते हैं। इस वीडियो के कमेंट में भी भुवन ने लिखा कि आपका धन्यवाद इस शानदार सलाह के लिए। वहीं, अन्य यूजर भी मजेदार कमेंट एक्ट्रेस की पोस्ट पर कर रहे हैं।  

Tags:    

Similar News