Shreyas Talpade Heart Attack : श्रेयस तलपड़े की पत्नी ने बताया अब कैसी है एक्टर की हालत, जानें क्या कहा
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति श्रेयस तलपड़े (Deepti Shreyas Talpade) ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पति की हालत अब स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।;
Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को गुरुवार की शाम हार्ट अटैक आ गया था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय एक्टर को हार्ट अटैक आया। उस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार को उनकी पत्नी दीप्ति श्रेयस तलपड़े (Deepti Shreyas Talpade) ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पति की हालत अब स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
दरअसल, दीप्ति श्रेयस तलपड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा कि हाल ही में उनके पति के स्वास्थ्य संबंधी संकट के बाद भारी चिंता और शुभकामनाओं के लिए वह सभी का दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हैं। श्रेयस तलपड़े की वाइफ ने कहा कि उन्हें सभी को यह बताते हुए राहत मिल रही है कि अब उनकी हालत स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। इस दौरान मेडिकल टीम ने श्रेयर की अच्छे से देखभाल की और समय रहते उनकी एंजियोप्लास्टी की। उन्होंने अस्पताल की मेडिकल टीम का भी धन्यवाद दिया।
खबरों की मानें तो एक्टर श्रेयस तलपड़े की आगामी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, रवीना टंडन, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक और लारा दत्ता भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। जबकि, फिल्म की कहानी को फरहाद सामजी ने लिखा है।
ये भी पढ़ें- एक्टर Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक