टीवी एक्टर सिद्धांत फिटनेस का रखते थे बेहद ध्यान, निधन के बाद वायरल हुई उनकी अंतिम पोस्ट

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में शुक्रवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। उनकी अंतिम पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पढ़िये क्या लिखा...;

Update: 2022-11-12 08:03 GMT

Siddhaanth Vir Surryavanshi Last Post: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है कि वह महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं। बीते दिन 11 नवंबर को उन्हें जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर सिद्धांत के निधन के बाद उनकी अंतिम पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इसमें वो इम्यूनिटी और पोषण का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।

सिद्धांत का अंतिम पोस्ट हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर करीब पांच सप्ताह पहले सिद्धांत ने एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें वो अपने लिए जरूरी तीन चीजों का जिक्र करते नजर आ रहे थे। उन्होंने इम्यूनिटी और पोषण पर बात करते हुए लिखा, 'मेरे लिए 3 फेवरेट चीजें बेहद जरूरी हैं। हर दिन में इनके जरिए ही अपनी सुबह की शुरुआत करता हूं। इस चीज का फर्क नहीं पड़ता कि मैं कहा हूं और क्या कर रहा हूं।'

फिटनेस का रखते थे ध्यान

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पोस्ट देखकर समझा जा सकता है कि वो अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखते थे। दरअसल, यह एक प्रमोशनल पोस्ट थी, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ में भी वर्कआउट और खानपान को लेकर सजग रहते थे। बता दें कि सिद्धांत सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते थे। बावजूद इसके उनकी ज्यादा पोस्ट हेल्थ से संबंधित विषयों पर ही होती थीं। सिद्धांत के दुखद निधन के बाद फैंस उनकी लास्ट पोस्ट को खूब याद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, फैंस उनकी अंतिम पोस्ट देखकर इमोशनल भी हो रहे हैं।

सिद्धांत ने इस टीवी शोज से किया डेब्यू

सिद्धांत के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर मॉडल एक्टिंग की शुरुआत की थी। लोग उन्हें आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जानते थे। कुसुम सीरियल के जरिए टीवी में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया था। सिद्धांत अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते थे। 

Tags:    

Similar News