Sidharth Shukla Death : सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर का खुलासा, Steroids की वजह से फूलने लगा था पेट, जानें पूरा मामला
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की हार्ट अटैक से मौत के बाद कई तरह की खबरें आ रही है। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के जिम ट्रेनर सोनू चौरसिया (Sonu Chaurasia) ने बड़ा खुलासा किया है।;
Sidharth Shukla Death : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की हार्ट अटैक से मौत के बाद कई तरह की खबरें आ रही है। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के जिम ट्रेनर सोनू चौरसिया (Sonu Chaurasia) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि एक्टर ने बॉडी बनाने के लिए कभी किसी तरह की स्टेरॉयड नहीं ली। उन्हें वेट ट्रेंनिंग पसंद थी, लेकिन वह हमेशा ऑथेंटिक (Authentic) बॉडी बिल्डिंग में विश्वास रखते थे। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि कई महीनों से उनका पैरों का इलाज चल रहा था। जिसके लिए वो कुछ दवा खा रहे थे और स्टेरोइड (Steroids) की वजह से उनका पेट (Stomach Bloating) फूलने लगा था। सोनू सिद्धार्थ को पिछले छह सालों से फिल्म और शो के लिए ट्रेंन कर रहे थे।
24 अगस्त को हुई थी आखिरी बात
सोनू का दावा है कि सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी आखिरी मुलाकात 24 अगस्त को हुई थी। जिम ट्रेनर ने कहा कि "वह 24 अगस्त को मेरे जिम आए थे और मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अगले दिन मुझे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल जाना था। वह नहीं चाहते थे कि मैं जाऊं, वो थोड़े अपसेट थे और मुझे चिढ़ा रहे थे। ''तुम क्या हीरो बनने जा रहे हो, अगर तुम यहां नहीं होंगे तो मैं नहीं आऊंगा। मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की और कहा कि जब मैं कहीं बाहर रहूंगा तो मेर एसिटेंट आपको ट्रेन करेंगे, लेकिन इसके बाद वह जिम नहीं आएं। दुख की बात यह है कि उस दिन के बाद हमने एक-दूसरे से फोन पर बात भी नहीं की''
पैरों का चल रहा था इलाज
खबरों के मुताबिक, ट्रेनर सोनू का कहना है कि ''सिद्धार्थ ने अपने पैरों का इलाज कर रहा रहे थे। उन्होंने अस्पताल के एक न्यूरोलॉजिस्ट ने कुछ एंटीबायोटिक्स दिए थे। जिम ट्रेनर ने कहा, "यह लगभग दो महीने पहले की बात है, उन्होंने जिम से 15 दिन का ब्रेक लिया था। एक्टर ने उन्हें बताया था कि स्टेरॉयड की वजह से उनका पेट फूलना शुरू हो गया था और उन्होंने इसके लिए कुछ करना पड़ा''
केवल सीधे दौड़ पा रहे थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने इलाज के बाद फिर से ट्रेनिंग शुरू की लेकिन सोनू ने कहा, "सिद्धार्थ को अभी भी एक समस्या थी क्योंकि वह केवल सीधे दौड़ सकते थे, लेकिन साइड में चलना मुश्किल था। इसलिए हमें इसे ठीक करने के लिए कुछ एक्सरसाइज करनी पड़ी"