रिलीज हुआ Sidnaaz का मचअवेटेड वीडियो सॉन्ग Habit, फैंस बोले- मिस यू सो मच सिड
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का एक अधूरा गाना 'हैबिट' रिलीज हो गया है। इस गाने में सिद्धार्थ के साथ उनकी खास दोस्त शहनाज गिल नजर आ रही हैं। इस गाने को पब्लिक डिमांड पर एक दिन पहले रिलीज किया गया है;
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का एक अधूरा गाना 'हैबिट' (Habit) रिलीज हो गया है। इस गाने में सिद्धार्थ के साथ उनकी खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) नजर आ रही हैं। इस गाने को पब्लिक डिमांड पर एक दिन पहले रिलीज किया गया है। 'सिडनाज' (Sidnaaz) के इस गाने का उनके फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। हैबिट गाने के रिलीज होते ही ये सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
'हैबिट' गाना चंद घंटे पहले ही रिलीज हुआ है। गाने की शुरुआत में शहनाज गिल चेहरे पर उदासी लिए एक कुर्सी पर बैठकर सिद्धार्थ की यादों में खोई हुईं नजर आ रही हैं। गाने को देखकर आपको लगेगा कि ये वो सॉन्ग नहीं है जो सिद्धार्थ ने ओरिजनल शूट किया था और जिसे अधूरा छोड़कर एक्टर इस दुनियां से चले गए। गाने की शुरुआत होती है इन लाइन्स के साथ, "बिछड़ा इस कदर की रुत ही बदल गई, एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया।" जिसे सुनकर सिडनाज के फैंस इमोशनल हो गए हैं।
इस गाने को 'सारेगामा म्यूजिक' (Saregama Music) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। सिडनाज के इस गाने को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। हैबिट गाने को श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और अर्को (Arko) ने साथ मिलकर गाया है। इसकी शायरी खालिद शरीफ (Khalid Sharif) ने और लिरिक्स कुमार (Kumaar) ने लिखे हैं। इस गाने के वीडियो के कमेंट सेक्शन में सिडनाज के फैंस ने इस पर अपने रिएक्शंस देनी शुरु कर दी हैं। जहां सिद्धार्थ के फैंस उनका ये अधूरा गाना देखकर इमोशनल हो गए हैं, वहीं शहनाज के फैंस इसे देखकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहें है। सिडनाज के फैंस उनकी जोड़ी को मिस भी कर रहे हैं। कोई इस वीडियो पर कमेंट करते हुए मिस यू सो मच सिड लिख रहा है तो कोई लिख रहा है कि उन्हें सिडनाज की हैबिट हो गई है।