Sonu Sood: रेलवे ने सोनू सूद को लगाई फटकार, रियल लाइफ हीरो ने माफी मांगी, फिर कस दिया तंज
सोनू सूद की एक पुरानी वीडियो पर उत्तर रेलवे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर को फटकार लगाई है। इसके बाद सोनू ने माफी मांग ली है, लेकिन उन्होंने रेलवे पर तंज भी कस दिया है। पढ़िये रिपोर्ट...;
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू को रियल लाइफ में हीरो कहा जाता है। सोनू ने कोरोना काल के दौरान लोगों की खूब मदद की। इसके बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी पहले से ज्यादा बढ़ गई। साल 2022 के दिसंबर महीने में सोनू ने ट्रेन के दरवाजे पर लटककर सफर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। अब रेलवे ने इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद को फटकार लगाते हुए बड़ी नसीहत दे दी है।
भारतीय रेलवे ने लगाई सोनू सूद को फटकार
उत्तर रेलवे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद की उस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि सोनू सूद जैसे एक्टर को ऐसे करने से बचना चाहिए क्योंकि स्टार्स के फैंस के बीच ऐसा करने से गलत संदेश जा सकता है। ट्वीट में आगे लिखा कि आप देश दुनिया के लाखों चाहने वालों की लिए रोल मॉडल है। ट्रेन की सीढ़ियों (Train Stairs) पर बैठकर सफर करना काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है और इस तरह का वीडियो आपके चाहने वालों के बीच भी गलत मैसेज दे सकता है। कृपया करके ऐसा गलती से भी ना करें! एक सहज और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।'
सोनू सूद ने मांगी माफी
सोनू सूद ने रेलवे के ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए माफी भी मांग ली है। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट (Sonu Sood Twitter) पर एक ट्वीट शेयर करते हुए क्षमा मांगते हुए अपना ऐसा करने के पीछे का कारण भी बता दिया है। मशहूर अभिनेता ने माफी मांगते हुए लिखा- 'क्षमा करें, मैं बस वहां पर बैठकर देख रहा था कि लाखों गरीबों को ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सफर करने में कैसा लगता है जिनका ज्यादातर जीवन ट्रेन के दरवाजों पर लटककर या बैठकर गुजरता है। इस संदेश और देश की रेल व्यवस्था में सुधार करने के लिए आपका धन्यवाद।'
यूजर्स सूद और रेलवे पर साध रहे निशाना
उधर, अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स को रेलवे की धीमी प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि कोई आम आदमी ऐसा करता तो रेलवे की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता। साथ ही कई यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर सोनू सूद को आम इंसानों की ट्रेन के भीतर जिंदगी का अनुभव पाना चाहते थे तो पहले ही वीडियो बनाते समय यह बात क्लीयर कर देते ताकि रेलवे आम यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ पल के लिए सही थोड़ा सोचते।