जिया केस में बरी होने के बाद सूरज पंचोली का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

Sooraj Pancholi First Reaction: जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट से बरी होने के बाद एक्टर ने पहला रिएक्शन पूरे मामले पर दिया है।;

Update: 2023-04-28 09:27 GMT

Sooraj Pancholi First Reaction: एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को मुंबई की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आज बड़ी राहत दी है। जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) में सूरज को बरी कर दिया गया है। सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है। 10 साल के लंबे समय के बाद जिया खान केस में कोर्ट का फैसला आया है। सूरज पंचोली के हक में फैसला आने से उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं। कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद सूरज का भी पहला रिएक्शन (Sooraj Pancholi First Reaction) सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली और एक्ट्रेस जरीन वहाब के बेटे सूरज पंचोली सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अभिनेत्री जिया खान के सुसाइड करने के मामले में सूरज पर आरोप लगे थे। जिया की मां ने सूरज पर मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि उन्होंने जिया को सुसाइड के लिए उकसाया है। हालांकि, सबूतों के अभाव में 28 अप्रैल को यह मामला खारिज कर दिया गया है। खैर, अपने हक में फैसला आने के बाद सूरज सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की है और एक हार्ट इमोजी भी पोस्ट की।

यहां पढ़ें: सूरज पंचोली ने सुनील शेट्टी की बेटी के साथ शुरू किया करियर, देखें फूल डिटेल्स

सूरज ने कोर्ट को कहा शुक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने जब मामले का फैसला सुनाया तो सूरज ने कोर्ट को शुक्रिया भी कहा।वहीं, उनकी मां जीरन वहाब ने भी राहत की सांस ली। सूरज पंचोली लंबे समय से किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म हीरो से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद वो कुछ ही फिल्मों में नजर आए थे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिया खान से जुड़े मामले में राहत मिलने के बाद अब वह अपने फिल्मी करियर पर फोकस करेंगे।

Tags:    

Similar News