खेल प्रेमी हो जाएं तैयार, चकदा एक्सप्रेस से लेकर ये फिल्में होंगी रिलीज
खेल प्रेमियों के लिए कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो स्पोर्ट्स पर बेस्ड होंगी। इस लिस्ट में चकदा एक्सप्रेस से लेकर कच्चे लिंबू जैसी फिल्में शामिल हैं।;
Sports Drama Movies: खेल प्रेमियों के लिए इस साल कई खास फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज होंगी तो कुछ सीधे सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खेल और खिलाड़ियों पर आधारित इन फिल्मों की कहानी खेल के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। चलिए आपके साथ शेयर कर देते हैं फिल्मों की फूल लिस्ट।
कच्चे लिंबू
राधिका मदान अपनी अपकमिंग फिल्म कच्चे लिंबू (Kacchey Limbu) में नजर आने वाली हैं। इसमें एक्ट्रेस एक ऐसी लड़की की भूमिका अदा कर रही हैं, जिसकी क्रिकेट को लेकर दीवानगी अलग ही लेवल पर है। इतना ही नहीं, वह खुद अपनी एक टीम भी तैयार कर लेती है। यह फिल्म 19 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सालों बाद चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2018 में आई जीरो फिल्म में देखा गया था। खैर, अब वो चकदा एक्सप्रेस में लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी। बता दें कि यह फिल्म मशहूर महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के जीवन पर आधारित है। अनुष्का ने बीते साल इसका टीजर रिलीज कर इसका ऐलान किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Also Read: एटली की एक्शन फिल्म करेंगे वरुण धवन, जानें रिलीज डेट
मिस्टर एंड मिसेज माही
मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) फिल्म भी क्रिकेट पर आधारित है। इसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव साथ नजर आने वाले हैं। शरण शर्मा ने फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई है। वैसे तो फिल्म इसी साल रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
मैदान
अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें एक्टर फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अजय के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करने की बात है कि अजय देवगन की यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्रैक
क्रैक फिल्म भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें विद्युत जामवाल के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो इसमें एक ऐसे शख्स की स्टोरी को दिखाया गया है, जो मुंबी की झुग्गी-झोपड़ियों से निकलकर स्पोर्ट्स में अपना नाम बनाएगा। खास बात यह है कि विद्युत फिल्म के साथ ही इसके प्रोडक्शन की भूमिका भी निभा रहे हैं।