Sunday Special: नए साल 2022 पर 'RRR' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक इस साल रिलीज होनें वाली हैं ये बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

New Year 2022: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) के फिल्मी फैंस अपकमिंग फिल्मों (Upcoming Films) का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। इस साल ढेर सारी फिल्में रिलीज होनें वाली है जो ऑडियंस का ढेर सारा मनोरंजन करेंगी। यहां हम आपको उन फिल्मों के बारें में बताने जा रहे हैं जो इस साल रिलीज होने वाली हैं।;

Update: 2022-01-02 02:30 GMT

New Year 2022: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) के फिल्मी फैंस अपकमिंग फिल्मों (Upcoming Films) का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। इस साल ढेर सारी फिल्में रिलीज होनें वाली है जो ऑडियंस का ढेर सारा मनोरंजन करेंगी। साल 2022 में बॉलीवुड की कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होनें वाली है जिनका फैंस काफी लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको उन बॉलावुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जो इस साल रिलीज होने वाली हैं।

1. 'आरआरआर' (RRR)


इस साल मशहूर फिल्ममेकर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की 'आरआरआर' रिलीज होनें वाली है। इस फिल्म में पहली बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी समय पहले रिलीज किया जा चुका है। राजामौली की ये फिल्म इस साल 7 जनवरी को रिलीज हो रही है।

2. 'गहराइयां' (Gerhraiyaan)


दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की रिलेशनशिप ड्रामा पर आधारित शकुन बत्रा (Shakun Batra) की इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म का एलान करते हुए कहा था कि ये उनके दिल के काफी करीब है। दीपिका और अनन्या पांडे की ये फिल्म 'अमेजन प्राइम वीडियो' (Amazon Prime Video) पर 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

3. 'गंगुबाई काठियावाणी' (Gangubai Kathiawadi)


'गंगुबाई काठियाणी' संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ पहली फिल्म है। आलिया भट्ट की इस फिल्म का उनके फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो अब फैंस का ये इंतजार खत्म होनें वाला है। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' (Mafia Queens Of Mumbai) से प्रेरित है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल 18 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनें के लिए पूरी तरह से तैयार है।

4. 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha)


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आमिर खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ये फिल्म बैसाखी के दिन 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

5. 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra)


'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं। दिसंबर में इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ- साथ उसी दिन इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अयान मुखर्जी (Ayaan Mukerji) की इस फिल्म में आलिया और रणबीर के साथ- साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) भी दिखाई देने वाले हैं। रणबीर और आलिया की ये फिल्म साल 2022 में 9 सितंबर को रिलीज होनें वाली है।

6. 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2)


जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की 'केजीएफ' (KGF) का सीक्वल है। ओरिजनल 'केजीएफ' के रिलीज होनें के तुरंत बाद ही फिल्म के फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करने लगे थे। कन्नड़ सुपर स्टार यश की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) मेन विलन 'अधीरा' के रोल में नजर आने वाले हैं। यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ क्लैश होने वाली है। 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनें वाली है।

7. 'पिप्पा' (Pippa)


बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भाई ईशान खट्टर 'पिप्पा' फिल्म में युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता (Brigadier Balram Singh Mehta) का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने साल 1971 में भारत- पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में वीरता के साथ लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म ब्रिगेडियर मेहता की किताब 'द बर्निंग शफीस' (The Burning Chaffees) पर आधारित है। 'पिप्पा' की रिलीज डेट 9 दिसंबर तय की गई है।

इन फिल्मों के अलावा इस साल 'भूल भुलैया 2', 'राधे श्याम', 'पृथ्वीराज', 'शाबाश मिठू', 'जयेशभाई जोरदार', 'बच्चन पांडे', 'शमशेरा', 'धाकड़', 'रनवे 34', 'जुग जुग जीयो', 'सर्कस', 'रक्षाबंधन' और 'राम सेतु' जैसी कई फिल्में भी रिलीज होनें वाली हैं।

Tags:    

Similar News