Gadar 2 : Attari-Wagah Border पर उदित नारायाण ने गाया ' घर आजा परदेशी', सनी और अमीषा पटेल ने...

अटारी-वाघा बोर्डर पर सिंगर उदित नारायण 'गदर: एक प्रेम कथा' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'घर आजा परदेसी' गाना गाया। वहीं अमीषा पटेल और सनी देओल उनके गानों पर थिरकते हुए नजर आएं।;

Update: 2023-08-06 09:22 GMT

Sunny Deol Upcoming film gadar 2: एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'गदर 2'  (gadar 2) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए अटारी-वाघा बोर्डर (Attari-Wagah Border) पर गए। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। 

एक वीडियो में सिंगर उदित नारायण 'गदर: एक प्रेम कथा' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'घर आजा परदेसी' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अमीषा पटेल और सनी देओल उनके गानों पर थिरकते हुए नजर आएं। उदित ने ऑलिव ग्रीन शर्ट और मैचिंग जैकेट और पैंट पहनी थी। वहीं अमीषा और सनी एथनिक लुक में दिखाई दे रहे हैं। अमीषा ने नीले रंग का सूट पहना था, वहीं सनी ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा में थे। इसके साथ ही उन्होंने ऑलिव ग्रीन पगड़ी भी पहनी हुई थी। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद सनी देओल के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह इस इवेंट को काफी इन्जॉय कर रहे हैं। इससे पहले सनी देओल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए थे। 

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 

बता दें कि गदर 2 फिल्म को फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने निर्देशत किया है। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। कहा जा रहा है कि इससे पहले 9 अगस्त को  'सनी की गदर एक प्रेमकथा' को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सनी की 'गदर 2' की टक्कर अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से होगी। अक्की की फिल्म भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

ये भी पढें- Bipasha Basu ने बेटी को लेकर किया खुलासा

Tags:    

Similar News