Gadar 2 Trailer: गदर 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, पाकिस्तान में बाप-बेटे ने मचाया 'गदर', फिर बनेगा ये World Record

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इससे पहले सनी देओल ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक काउंटडाउन पोस्टर शेयर किया था।;

Update: 2023-07-26 09:56 GMT

Sunny Deol Gadar 2 Trailer Out: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इससे पहले सनी देओल ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक काउंटडाउन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें दिखाया गया है 'लाहौर' उनसे केवल 'जीरो' किलोमीटर है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) लॉन्च होने एक घंटे में ही 10 लाख से अधिक लोगों ने इसे देख लिया है।


सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये स्टोरी शेयर की है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में ट्रेलर को लेकर एक बड़ा इवेंट रखा गया है। इस मौके पर केवल सनी देओल ही नजर आएंगे। जबकि अमीषा पटेल को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह सिमरत कौर को लेकर हुए विवाद की वजह से एक्ट्रेस यहां नहीं पहुंचेगी। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है ‘गदर 2’ के ट्रेलर में फिल्म से जुड़े कई ऐसे सीन दिखाएं जाएंगे। जिनसे फैंस फिल्म देखने के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो जाए। वैसे सनी के फैंस तो पहले से ही इस फिल्म 'ब्लॉकबस्टर' फिल्म मान चुके हैं और  अब बस इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। 

फिल्म में दिखेगा बाप बेटे का प्यार 

फिल्म का हाल ही में खैरियत गाना रिलीज हुआ था। जिसे देखकर लग रहा है कि इस बार सनी देओल (तारा सिंह) और अपने बेटे चरणजीत को बचाने लाहौर जाएंगे। जबकि 'गदर' फिल्म में एक प्रेम कथा को दिखाया गया था। 

सनी की गदर फिल्म ने नाम किया था ये रिकॉर्ड 

खबरों की मानें तो सनी की 2001 में आई गदर फिल्म ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड है अपने नाम किए थे। कहा जाता है कि यह दुनिया की ऐसी इकलौती फिल्म थी, जिसके 10 करोड़ टिकट बेचे गए थे। उस समय यह फिल्म केवल 350 स्क्रीन पर ही रिलीज की गई थी। 

ये भी पढ़ें- Paparazzi पर भड़कीं Jaya Bachchan, बोली- 'चिल्लाओ मत, मैं बहरी नहीं हूं'

Tags:    

Similar News