अपने Struggle Period को याद कर रो पड़े सनी देओल, बोले- मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं
सनी देओल ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने सफर और स्ट्रगल पीरियड (Sunny Deol struggle period) को लेकर खुलकर बात की है। फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी, अनिल शर्मा और राहुल रवैल के साथ बात करते हुए एक्टर भावुक हो गए और अपने दिनों को याद करके रो पड़े।;
Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों सुर्खियों में है। 'गदर 2' की सफलता के बाद उनके हाथ कई बड़ी फिल्म लगी है। हाल ही में सनी देओल गोवा में एक फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर और स्ट्रगल पीरियड (Sunny Deol struggle period) के बारे में खुलकर बात की है। फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी, अनिल शर्मा और राहुल रवैल के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर भावुक हो गए और अपने खराब दिनों को याद करके रो पड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने सफर के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि 'मैं वास्तव में बहुत भाग्यशाली हूं। मैं बहुत ज्यादा भावुक हो जाता हूं, यही मेरी समस्या है। मैं बहुत भाग्यशाली था। मैंने राहुल से शुरुआत की। उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दीं। कुछ ने काम किया, कुछ ने नहीं। लेकिन, वो फिल्में आज भी लोगों को याद हैं। मैं अपनी फिल्मों की वजह से यहां खड़ा हूं।' 'गदर' के बाद, जो एक बड़ी हिट थी, मेरा संघर्ष का दौर शुरू हो गया था क्योंकि मुझे विषय या स्क्रिप्ट की पेशकश नहीं की गई थी और चीजें नहीं हो रही थीं। हालांकि, मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं। लेकिन, उनमें 20 साल का गैप था। मैंने हार नहीं मानी। मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था। मैं फिल्मों में इसलिए आया क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं। मैंने अपने पिता की फिल्में देखी हैं और मैं भी उस तरह की फिल्में करना चाहता था।'
राजकुमार संतोषी की बात सुनकर भावुक हुए सनी देओल
खबरों की मानें तो जब राजकुमार संतोषी ने कहा कि उनका मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है। लेकिन भगवान ने न्याय किया' और इससे सनी की आंखों में आंसू आ गए। सनी की बातचीत के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बुधवार को वह एक्स पर ट्रेंड करते रहे।
सनी देओल के पास है ये बड़ी फिल्में
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे। उनकी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया। 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वह जल्द ही राजकुमार संतोषी की '1947 लाहौर' में नजर आएंगे। इसके अलावा सनी केे पास 'बाप' फिल्म भी है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Kids Juniors Special Episode Week