Sunny Deol की 'चुप' फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, खौफनाक दर्शय दहला देंगे आपका भी दिल
सोमवार यानी आज सनी देओल की मूवी 'चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। चुप फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है। आर बाल्की (R Balki) की निर्देशित फिल्म में सनी देओल भी बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।;
Chup Revenge of the Artist Trailer: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) भी सनी देओल के साथ नजर आने वाले हैं। सोमवार यानी आज सनी देओल की मूवी 'चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। चुप फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है। आर बाल्की (R Balki) की निर्देशित फिल्म में सनी देओल भी बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस ट्रेलर को देखकर हर कोई फिल्म में होने वाली घटनाओं का अंदाजा आसानी से लगा सकता है।
सीरियल किलर का गेम देख रह जाएंगे दंग
चुप मूवी का ट्रेलर पेन मूवीयज (Pen Movies) के यूटयूब अकाउंट पर शेयर किया गया है। दर्शकों ने फिल्म में सनी देओल की फर्सट लुक के पोस्टर और टीजर को भी काफी पसंद किया था। इसके बाद अब ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर में देखने पर समझ में आ रहा है कि ये फिल्म एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है जो पुरानी फिल्मों के अनुसार ही अपने अगले टारगेट को ढ़ूंढता है और उसी अंदाज में सभी को मारता है। इस सीरियल किलर की खास बात ये है कि वो जिस भी व्यक्ति को मारता है, उसके शरीर पर स्टार के निशान हर बार बनाकर जाता है।
सोशल मीडिया पर छाया चुप का ट्रेलर
चुप फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है। सनी देओल की फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए महज थोड़ा समय ही हुआ है। इस बीच मूवी के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौरनी भी शुरु कर दी है। मूवी में सभी कलाकारों का किरदार चौका देने वाला है। सनी देओल ने चुप मूवी के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सभी की प्रतिक्रिया भी मांगी है। दरअसल उन्होंने पोस्ट के कैप्सन में लिखा कि 'देखिए और रिव्यू करिए।'