Sunny Leone ने Mahesh Bhatt को लेकर किया खुलासा, बोली - 'जब Jism 2...'
सनी लियोन बिग बॉस सीजन 5 में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें फिल्म मेकर महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' में काम मिला था। उन्होंने 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में सनी ने एक इंटरव्यू दिया है।;
एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि जब उन्हें 'जिस्म टू' (Jism 2) फिल्म ऑफर हुई। उस समय वह महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को नहीं जानती थी। उन्होंने ये भी कहा कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt daughter) ने बिग बॉस शो से ही उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया था, लेकिन आज उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ही कंटेस्टेंट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी लियोन ने कहा कि जब वह बिग बॉस 5 में कंटेस्टेंट (contestant) बनी थी। तो महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म जिस्म टू (Jism 2) ऑफर की थी। यह उनकी बॉलीवुड फिल्म थी। उन्होंने कहा कि वह महेश भट्ट के बारे में बिल्कुल नहीं जानती थी। उन्होंने कहा कि जब फिल्म का ऑफर मिला तो उन्हें बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ। सनी ने कहा कि वह महेश भट्ट के बारे में केवल इतना जानती थी कि वह फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं। जब महेश भट्ट बिग बॉस के घर में मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले थे, तो बाकी सभी लोग बकवास कर रहे थे। हे भगवान्, यह आदमी घर में आ रहे हैं, यही चर्चा हो रही थी, लेकिन मैं नहीं जानती थी कि वह कौन है। बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह वास्तव में अद्भुत है।
पूजा भट्ट है अब बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट
सनी ने कहा कि यह "पागलपन" है कि महेश की बेटी और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2' की निर्देशक पूजा भट्ट अब बिग बॉस ओटीटी 2 में एक प्रतियोगी हैं। वह शो के प्रीमियर में सनी के साथ थीं। जब वह उठीं और घर में एंट्री की। सनी ने कहा, "यह बहुत अच्छा है कि जीवन कैसे एक पूर्ण चक्र में आ गया है।"
रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं सनी
बता दें कि 'जिस्म 2' 2003 में आई पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म' का सिक्वेल (sequel) थी। इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया था और इसे महेश भट्ट ने लिखा था। यह सनी लियोन की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी, जिसमें वह रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। उन्हें 2011 में बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने यह ऑफर दिया था। दिलचस्प बात यह है कि, अब, पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में एक प्रतियोगी हैं, जो वर्तमान में जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा करके लौटी Sara Ali Khan, सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल