Sushmita Sen: हार्ट अटैक आने के बाद काम पर लौटी सुष्मिता, Taali के शूटिंग सेट पर इस लुक में आईं नजर
सुष्मिता सेन हार्ट अटैक आने के बाद काम पर लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस को एक बार फिर शूटिंग सेट पर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।;
Sushmita Sen Return to Work: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हार्ट अटैक आने के बाद तेजी से रिक्वर की है। हाल में उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया था। आखिरकार अब सुष्मिता काम पर वापसी कर चुकी हैं। जी हां, उनकी आगामी फिल्म ताली है। इसमें वो एक ट्रांसवुमन का रोल प्ले करती नजर आएंगी। गुरुवार की सुबह उन्हें एक डबिंग स्टूडियो में देखा गया है। एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज देखकर उनके फैंस के चेहरे भी खुशी से खिल गए हैं, क्योंकि फोटोज में वो पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें काफी भयानक हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा था। उन्होंने यह जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। खैर, अब एक्ट्रेस स्वस्थ नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन वर्तमान में अपनी हिट वेब श्रृंखला आर्या और फिल्म ताली के आगामी सीजन पर काम कर रही हैं। डबिंग स्टूडियो के बाहर एक्ट्रेस ने पैपराजी के कैमरों के सामने खुशी-खुशी पोज दिए। इस दौरान वह नेवी ब्लू टॉप और स्काई ब्लू पैंट और व्हाइट स्लिपर्स में नजर आईं।
ताली फिल्म में इस किरदार में नजर आएंगी सुष्मिता
सुष्मिता को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें स्टेंट भी लग गए थे। एक्ट्रेस ने ठीक होने के बाद इस महीने की शुरुआत में एक फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया था। इस दौरान की उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आई थी। बता दें कि कुछ समय पहले ताली फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था। पहले पोस्टर में सुष्मिता के माथे पर एक बड़ी मैरून बिंदी और ताली बजाते हुए दिखाया गया है।