Naagin 6 Off-Air: तेजस्वी प्रकाश के फैंस को बड़ा झटका, इस दिन ऑफएयर होगा एकता कपूर का शो नागिन

Naagin 6: एकता कपूर का सुपर नेचुरल शो नागिन का सीजन 6 (Naagin 6 Off-Air) बहुत ही जल्द ऑफएयर होने वाला है। यहां आप इसके आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होने की डेट चेक कर सकते हैं।;

Update: 2023-07-07 07:52 GMT

Is Naagin 6 Going Off-Air: टेलीविजन (Television) के सबसे आइकॉनिक और सुपर नेचुरल फिक्शन शो में से एक ‘नागिन’ (Naagin) के फैंस को जल्द ही बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘नागिन’ के पहले सीजन को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला था, जिसके बाद शो के 5 सीजन सक्सेसफुल रहे हैं। इस समय शो का 6वां सीजन चल रहा है, जिसमें एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) मुख्य किरदार में हैं। एक्ट्रेस को शो से काफी पॉपुललेरिटी और दर्शकों का प्यार मिला है। हालांकि, फैंस की तरफ से शो को शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी टीआरपी रेटिंग काफी कम है। इस बीच नागिन 6 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

बहुत जल्द ऑफ एयर होने वाला है नागिन 6

एक रिपोर्ट के मुताबिक शो जल्द ही बंद हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीकेंड शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। नागिन 6 को लोगों ने शुरू में खूब पसंद किया और ये शो टॉप 10 शो में की लिस्ट में भी शामिल हुआ था। ऐसे में टीआरपी रेटिंग के मामले में अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी कुछ ही महीनों में शो के ऑडियंस की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके चलते शो की टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) कम हुई और अब इसे बंद करने की नौबत आ गई है।

नई कास्ट के साथ लॉन्च होगा नागिन 7

मीडिया में सुर्खियां बटोर रही खबरों की मानें, तो टीआरपी की वजह से यह शो फरवरी के मिड में ही ऑफएयर होने वाला था, लेकिन फिर जनता की डिमांड पर इसे मार्च तक बढ़ाया गया था। अब शो के बाद होने की खबरों के बीच लोगों का ये भी कहना है कि मेकर्स इस शो के 7वें सीजन को नई कास्ट के साथ लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, अब ये देखना दिलचस्प होगी कि शो के 7वें सीजन (Naagin 7 Season) की नई कास्ट में अब नागिन का किरदार कौन निभाने वाला है।

Also Read: Karan Tejasswi Wedding: 'नागिन' को दुल्हनिया बनाने के लिए तैयार करण कुंद्रा, जानें कब रचाएंगे शादी

Tags:    

Similar News