4 नवंबर 2019 मनोरंजन समाचार : घर की पहली कैप्टन बनीं आरती सिंह, भूटान में हॉलिडे मना रहे अनुष्का-विराट, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News
'बिग बॉस 13' में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। आरती सिंह घर की पहली कैप्टन बनीं... आरती को स्पेशल बाथरुम और रुम दिया गया। वहीं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भूटान में छुट्टियां बिता रहे है।;
1- 'बिग बॉस 13' की खबरें- शो में सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। बिग बॉस ने घरवालों से ऐसे किसी एक कंटेस्टेंट्स को चुनने के लिए कहा जिसे वो गेम के इस पड़ाव पर देखकर खुश नहीं हैं। इसमें ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने आरती का नाम लिया, इसके बाद बिग बॉस ट्विस्ट डालते हुए बताते है कि ये वोटिंग कैप्टन के लिए थी। आरती को सबसे ज्यादा वोट मिले है, इसलिए आरती घर की पहली कैप्टन बनती है।
2- 'द कपिल शर्मा शो' की खबरें- शो में भारतीय बॉलर हरभजन सिंह अपने पत्नी के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ बातें शेयर की। हरभजन ने कहा कि औरत का गुस्सा समझ पाना बहुत मुश्किल काम होता है... इसपर उनकी पत्नी गीता बसरा ने बताया कि जब भी उनकी भज्जी से लड़ाई होती है तो उनके बड़े भाई थर्ड अंपायर की भूमिका निभाते हैं...
3- प्रियंका चोपड़ा ने पॉल्यूशन पर जताई चिंता- देशी गर्ल दिल्ली में अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया और पोस्ट में लिखा, 'इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं...'
4- कोएना के तनुश्री को तीखें बोल- बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट एक्ट्रेस कोयना मित्रा ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए तनुश्री दत्ता को निशान साधा। उन्होंने पोस्ट में लिखा- भारत में मीटू कैंपेन की शुरुआत करने वाली तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगाया और अब वो वापस यूएस जाकर बस गईं और वहां आरामदायक जिंदगी बिता रही हैं। उन्होंने तनुश्री की इस कोशिश को पब्लिक स्टंट करार दिया।
5- सनी लियोनी बनी सुपरहीरो- सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो सुपरहीरो के लुक में नजर आ रही हैं। इस सुपरहीरो के किरदार को कोर का नाम दिया गया है। वीडियो में सनी लियोनी उड़ने वाली कार चलाती हुई नजर आ रही है। सनी ने कहा कि सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं और डेनियल काफी लंबे समय से सोच रहे हैं।
6- मिलिंद सोमन का 54वां जन्मदिन- मिलिंद सोमन आज अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। सोमन सबसे ज्यादा अपनी शादी को लेकर चर्चा में आए थे... जब उन्होंने 25 साल छोटी लड़की अंकिता कुंवर से शादी की थी। मिलिंद और अंकिता की शादी 22 अप्रैल 2018 को हुई थी। शादी की सभी रस्में अलिबाग के एक शानदार फार्म हाउस में रॉयल तरीके से हुई।
7- दीपिका पादुकोण का बचपन- दीपिका पादुकोण ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की। जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं और सोती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका की इस फोटो पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया। रणवीर ने दीपिका की फोटो पर स्माइल वाली इमोजी बनाई। इससे पहले भी दीपिका इस तरह से बचपन की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
8- हॉलिडे पर अनुष्का शर्मा- विराट कोहली के फैन क्लब पेज पर एक फोटो शेयर की गई। दरअसल, विराट और अनुष्का भूटान पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। फोटो में विराट किसी शख्स से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे है जबकि अनुष्का उनके बगल में खड़ी हुई हैं। विराट ने ब्लैक ट्रैकसूट के साथ व्हाइट टोपी और अनुष्का पिंक कलर के स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट में नजर आ रही हैं।
9- हैप्पी बर्थ डे तब्बू- तब्बू आज 48वां जन्मदिन मना रही है। तब्बू ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। वो आज भी फिल्मीं करियर से जुड़ी हुई है। तब्बू ने तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। तब्बू को दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है। तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है।
10- 'सैटेलाइट शंकर' का प्रमोशन- सूरज पंचोली इरफान कमल की फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने बताया कि वो इस फिल्म को अपनी लाइफ की सबसे खास फिल्म मानते हैं क्योंकि इसी की शूटिंग के दौरान उन्हें असली भारत देखने को मिला... उन्होंने बताया कि इस ब्रेक ने उन्हें संभलने का मौका दिया, जिसके चलते वो फिल्म पर पूरी तरह फोकस कर पाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App