Kaun Banega Crorepati 12: परमवीर चक्र से जुड़े सवाल का जवाब देकर अनुपा दास बनीं इस सीजन की तीसरी करोड़पति
15 सवालों के सही जवाब देकर अनुपा एक करोड़ रुपए जीत गई। एक करोड़ के सवाल पर अनुपा ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।;
'कौन बनेगा करोड़पति 12' में महिला कंटेस्टेंट्स का बोलबाला है। इस सीजन की अब तक करोड़पति महिला कंटेस्टेंट्स ही रही है। अब तीसरी करोड़पति अनुपा दास बनीं। अनुपा दास ने एक करोड़ के सवाल का जवाब दिया और इस सीजन की तीसरी करोड़पति बनीं। अनुपा ने फार्स्ट एंड फिंगर राउंड जीतकर हॉट सीट पर कब्जा जमाया और काफी समझदारी से गेम खेला। उन्होंने चारों लाइफलाइन का इस्तेमाल भी काफी सोच विचारकर किया।
15 सवालों के सही जवाब देकर अनुपा एक करोड़ रुपए जीत गई। एक करोड़ के सवाल पर अनुपा ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। चलिए आपको बताते है कि आखिर क्या था एक करोड़ का सवाल- '18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था ?'
A- मेजर धन सिंह थापा
B- लेफ्टनंट कर्नल अर्देशिर तारापोर
C- सुबेदार जोगिन्दर सिंह
D- मेजर शैतान सिंह
इस सवाल का जवाब देने के लिए अनुपा ने 50-50 लाइफलाइन ली और मेजर शैतान सिंह के ऑप्शन को लॉक किया। ये जवाब उनका सही था।
अनुपा के आत्मविश्वास को देख अमिताभ बच्चन काफी इंप्रेस हुए। उन्होंने अनुपा के गेम की तारीफ की। इसके बाद अनुपा के सामने सात करोड़ रुपए के लिए सवाल अमिताभ बच्चन ने पेश किया। ये था सात करोड़ रुपए के लिए सवाल- रिया पूनावाला और शौकंत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किस टीम का प्रतिनिधित्द्व किया है ?
A- केन्या
B- संयुक्त अरब अमीरात
C- कनाडा
D- ईरान
इस सवाल के जवाब को लेकर अनुपा श्योर नहीं थी और उन्होंने गेम क्विट कर दिया। इस सवाल का सही जवाब था यूनाइटेड अरब अमीरात