अनुपमा की 'किंजू बेबी' और 'बा' हुई कोरोना संक्रमित, शूटिंग सेट पर किया गया ये काम
प्रोड्यूसर ने दी दोनों अभिनेत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी। शूटिंग सेट को भी किया गया सैनेटाइज।;
इन दिनों जमकर टीआरपी बटौर रहे स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Tv Serial Anupamaa) की किंजल बेबी यानि निधि शाह और बा अल्पना बुच भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। दोनों के (Covid 19 Positive) कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट की जानकारी खुद अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शादी ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों अभिनेत्रियों ने खुद को क्वारंटीन कर लिय है। साथ ही सभी मेडिकल निर्देशों का पालन कर रही हैं।
मनोरंजन जगत को भी कोरोना ने बुरी तरह से प्रभावित किया है। यहां एक के बाद एक कई स्टार अब तक कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। अब इसकी चपेट में इन दिनों सुर्खियों में चल रहे अनुपमा सीरियल की अभिनेत्री निधी शाह और अल्पना बुच भी आ गई है। दोनों ही कोरोना संक्रमित पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद से ही दोनों अभिनेत्रियों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
इसके प्रोड्यूसर राजन शाही (Anupamaa serial producer Rajan Shahi) ने बताया कि टीम के सभी सदस्य ठीक है। पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है। दोनों अभिनेत्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टीम के दूसरे सदस्यों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी के टेस्ट जारी हैं। वहीं प्रोटोकॉल्स के तहत शूटिंग सेट को भी पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है। बता दें कि अनुपमा सीरियल में अल्पना बुच अनपुमा की सास लीला शाह का किरदार निभा रही है। वहीं निधि शाह अनुपमा की बहु किंजल का किरदार निभा रही है। इस शो में अनुपमा के साथ ही लीला यानि अल्पना बुच के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसका पता सीरियल की दिन प्रति दिन बढ़ती टीआरपी से लगाया जा सकता है।