Bigg Boss 17: बिग बॉस में आज Chill करेंगे सभी घर वाले, अरबाज खान और सोहेल होंगे शो के होस्ट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 17' में आज यानी रविवार को अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail khan) गेस्ट बनकर आएंगे, जो कंटेस्टेंट पर मुकदमा करेंगे।;

Update: 2023-10-29 07:23 GMT

Bigg Boss 17: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 17' में आज यानी रविवार को अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail khan) होस्ट बनकर आएंगे, जो कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करेंगे। रविवार की दोपहर शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें पहले अरबाज और सोहेल कंटेस्टेंट्स को पहले चिल कराते हैं।  इसके बाद उन्हें एक टास्क दिया जाता है।

 दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस घर में अरबाज और सोहेल खान आएंगे और घर वालों के साथ 'जस्ट चिल विद अरबाज एंड सोहेल' खेलेंगे। अरबाज खान प्रोमो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि देखो आज हम यहां आए हैं, आपके खिलाफ करने मुकदमा, जिसे अगर आप नहीं कर पाएंगे प्रूव तो लगेगा सदमा। देखा मुनव्वर सदमा सदमा...। फिर अरबाज खान शो के कंटेस्टेंट तहलका भाई यानी सनी आर्य से कहते हैं कि आप जो आप एक लैंग्वेज में बात करते हो। उसमें हमारे बारे में कुछ बोलकर दिखाओ। फिर सनी अरबाज और सोहेल खान को लेकर बोलते है। इस पर अरबाज और सोहेल जोर-जोर से हंसने लगते है। अरबाज कहते हैं भाई गाली तो नहीं दी। सनी अपने जवाब में कहते हैं, नहीं सर... सलमान सर और आप लोग बॉलीवुड की जान हैं। फिर अरबाज खान भी सनी से कुछ कहते हैं। प्रोमो को देखने के बाद लग रहा है कि बिग बॉस में सभी घर वाले अरबाज और सोहेल के साथ काफी मस्ती करेंगे। 

इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा- अरबाज और सोहेल के साथ मस्ती करने का समय! (Time to Just Chill with Arbaaz and Sohail)। देखिए बिग बॉस 17 सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर। 


हर रविवार को बिग बॉस 17 को होस्ट करेंगे अरबाज और सोहेल

बता दें कि इससे पहले शो के होस्ट सलमान खान ने एक प्रोमो में खुलासा किया था कि बिग बॉस 17 के रविवार के हर शो को सोहेल और अरबाज खान होस्ट करेंगे। वहीं बाकी के दिनों में सलमान खान की शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे।



ये भी पढ़ें- Friends फेम एक्टर Matthew Perry का 54 साल की उम्र में निधन

Tags:    

Similar News