नहीं रही बालिका वधू की 'दादी' सुरेखा सीकरी, 75 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में जगिया की 'दादी' का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका 75 साल की उम्र में निधन हो गया है।;
टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में जगिया की 'दादी' का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि सुरेखा सीकरी अपने दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थी,उन्हें तीन बार नेशनल अवार्ड से नवाजा गया और 'बधाई हो' जैसी कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से फैन्स का दिल जीत लिया था।
सुरेखा सिकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेखा सीकरी काफी समय से बीमार चल रही थी, साल 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रॉक भी आया था। शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। वह अपने अंतिम समय में अपने परिवार के साथ थी। उनके परिवार के लोग इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते हैं, उनका कहना है कि वह प्राइवेसी चाहते हैं।
सुरेखा सीकरी
बता दें कि वैसे तो सुरेखा ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया लेकिन कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बालिका वधू' से उन्हें काफी सफलता मिली। सुरेखा (कल्याणी देवी) को हर घर में जगिया की दादी और आनंदी की 'दादी सा' के नाम से जाना जाने लगा। सुरेखा की कड़क एक्टिंग और आनंदी के साथ उनके रिलेशन की वजह से यह शो काफी चर्चा में रहा। इसके बाद उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ दी।
सुरेखा सीकरी
यूपी के अल्मोरा में हुआ था जन्म
सुरेखा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म यूपी के अल्मोरा में हुआ था। सुरेखा के पिता एयरफोर्स में थे और मां टीचर थीं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। सुरेखा की शादी हेमंत रेगे से हुई थी। हेमंत का निधन साल 2009 में ही हो गया था। सुरेखा और हेमंत का एक बेटा है, जिसका नाम राहुल सीकरी है। राहुल एक आर्टिस्ट हैं और मुंबई में रहते हैं।
सुरेखा सीकरी
सुरेखा को मिले हैं तीन नेशनल अवार्ड
सुरेखा के करियर की बात करें तो सुरेखा सीकरी ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर एक नहीं बल्की ने तीन नेशनल अवार्ड लिए हैं। उन्हें संगीत नाटक अकादमी की ओर से 1989 में अवार्ड दिया गया था। इसके साथ ही फिल्म 'तमस' और 'मम्मो' में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाने के लिए भी वह चुनी गई थीं। वहीं 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' के लिए भी उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।