Bigg Boss 13: हिमांशी के फिगर पर कमेंट करने को लेकर पारस से भिड़े आसिम, बुलवाया 'सॉरी'
बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना और आसिम की गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है। लड़ाई के दौरान पारस ने हिमांशी के फिगर को लेकर कमेंट किया, जिसके चलते आसीम उनसे भिड़ गए और सॉरी बुलवाकर ही दम लिया। आपको बता दें कि आसीम हिमांशी के लिए लड़ते हुए अक्सर देखें गए है।;
बिग बॉस (Bigg Boss 13) महाभारत का कुरूक्षेत्र बना हुआ है। एक तरफ आसीम और सिद्धार्थ की लड़ाई इस हफ्ते रूकने का नाम नहीं ले रही है। कल के एपिसोड में भी सिद्धार्थ और आसीम के बीच खूब लड़ाई हुई, नौबत हाथापाई तक आ गई, जिसके बाद बिग बॉस को दखल देना पड़ा। इस लड़ाई के पीछे घरवाले शेफाली को जिम्मेदार मानती है। पारस और माहिरा कहते है कि शेफाली तीली का काम कर रही हैं। घर पर लड़ाई से शेफाली नाराज हो जाती है और सिद्धार्थ से बातें क्लियर करती है कि असलियत में क्या कहा था ? इस दौरान पारस बीच में आ जाता है और लड़ाई का कारण शेफाली और हिमांशी को बताता है।
#AsimRiaz aaye hai @sidharth_shukla se baat karne aur phir shuru hue unke beech dhakke! @Vivo_india @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/zqB2CnYMw4
— COLORS (@ColorsTV) November 21, 2019
इस दौरान हिमांशी और पारस के बीच में भी लड़ाई हो जाती है और पारस उनके फिगर को लेकर कमेंट करता है। हिमांशी से बदतमीजी से बात करने पर आसिम और पारस के बीच बहस शुरू हो जाती है। आसिम कहता है कि आप किसी के फिगर और मेकअप के बारे में कैसे बोल सकते हो। बाद में पारस हिमांशी से सॉरी बोलते हुए कहते है कि मैनें आपके बारे में कुछ गलत नहीं बोला, अगर आपको लगा तो इसके लिए सॉरी।
Kya iss jhagde mein aag lagane wali @shefalijariwala hai? RT if Yes, Comment if no. @Vivo_india @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/dHquP3JmzF
— COLORS (@ColorsTV) November 21, 2019
इसके बाद कैप्टन बनने को लेकर घरवालों के बीच बात होती है। पारस की टीम में हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज, रश्मि के अलावा विशाल और देबोलीना भी कैप्टन बनना चाहती है, जिसके चलते आपसी सहमति बन नहीं पाती है। जिसके चलते बिग बॉस सिद्धार्थ की टीम से कैप्टन के लिए उम्मीदवार बताने के लिए कहते है। सभी हिमांशी और आसिम का नाम लेते है। पारस की टीम चाहती है कि सिद्धार्थ घर के अगले कैप्टन बने। आने वाले एपिसोड की झलक में दिखाया गया कि सिद्धार्थ और हिमांशी के बीच काटे की टक्कर होगी। अब देखना होगा कि आखिर घर का अगला कैप्टन कौन बनता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App