Bigg Boss 13 Episode 29 Update: बाल-बाल बची माहिरा शर्मा, आधी रात को बिग बॉस ने सिद्धार्थ डे को दिखाया घर से बाहर का रास्ता
'बिग बॉस 13' ने मिड नाइट एविक्शन ने घरवालों को हैरत में डाल दिया। इस बार घर से बेघर होने से माहिरा शर्मा बाल-बाल बची जबकि सिद्धार्थ डे को घर से बाहर जाना पड़ा। माहिरा ने कैमरे के जरिए लोगों से वोट करने की अपील की।;
टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आधी रात को सरप्राइज एविक्शन (Midnight Eviction) ने घरवालों की नीदें उड़ा दी। इस एविक्शन में सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) बिग बॉस के घर से बेघर हो गए। इसके साथ ही एक्स कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने बिग बॉस की घर गेस्ट के रूप में एंट्री की। शो की शुरुआत शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) की बातों से हुई। शहनाज गिल रश्मि देसाई से उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के शो 'दिल से दिल तक' (Dil Se Dil Tak) के बारे में पूछती है और कहती है कि दोनों आपस में बात करते समय अच्छे लगते हो। इसके बाद आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को देबोलिना (Devoleena Bhattacharjee) से हुई बातों के बारे में बताती हैं। जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला देबोलिना के छुपा रुस्तम होने की बात कहता।
इसके बाद रात सवा बारह बजे बिग बॉस घरवालों को सरप्राइज देते हुए घरवालों को बताते है बिग बॉस सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey), आरती सिंह (Aarti Singh) और माहिरा (Mahira Sharma) में से कोई एक बेघर होने वाला हैं। बिग बॉस तीनों को एक्टिविटी एरिया में आने के लिए कहते हैं। सबसे पहले आरती सिंह के सेफ होती है। इसके बाद माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ डे बजर प्रेस करने के लिए कहा जाता है। इस एलिमिनेशन में माहिरा डर के कारण रोने लगती है, लेकिन बाद में वो से सेफ हो जाती है और सिद्धार्थ डे घर से बेघर हो जाते हैं। एलिमिनेशन के बाद देवोलीना और शहनाज वोट पर बात करते हैं। देबोलिना कहती है कि कैसे दूसरे लोगों को ज्यादा वोट मिल गए और हमें क्यों नहीं...
अगले दिन सुबह 'लड़की ब्यूटिफुल' से सभी घरवालों की सुबह होती है। शहनाज और आरती घरवालों की सोच पर बात करते हैं। पारस और माहिरा में शहनाज को लेकर झगड़ा हो जाता है। पारस को लेकर रश्मि और शहनाज मजाक करते है कि तभी माहिरा वहां से गुजरती हैं और दोनों में लड़ाई हो जाती है। माहिरा पारस से कहती है कि उन्हें थोड़े देर के लिए अकेला छोड़ दें। इसके बाद करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) क्वीन के तौर पर एंट्री लेती है और एक टास्क के तहत सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई (Rashami Desai) को शाही गार्ड बनाती हैं। बाद में आसिम और आरती (Aarti Singh) हार छिनकर उनके इस पद को बदल देते है। वहीं करिश्मा सबसे पहले लड़कों को ऑर्डर देती हैं कि वे सभी उन्हें पोल डांस से इंप्रेस करें। देबोलिना गाना गाती है और पारस- सिद्धार्थ शुक्ला पोल डांस करते हैं। वहीं रश्मि देसाई करिश्मा की पैम्परिंग करती है।
टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ल देबोलिना पर ताने मारते हुए पूछते है कि वो उनपर 'मीटू' तो नहीं करेंगी ना... वहीं शेफाली और आसिम के बीच बहस शुरु हो जाती है। आखिर में टास्क में करिश्मा तन्ना देबोलिना और सिद्धार्थ शुक्ल को विजेता घोषित करती है। जाते-जाते करिश्मा तन्ना घरवालों से घर में गंध नहीं मचाने का सलाह देती हैं। विजेता बनने के बाद सिद्धार्थ और देबोलिना को लग्जरी बजट का काम मिलता है। दोनों अपने लिए 5 किलो तक कोई 10 समान ले सकते है और ये समान सिर्फ देवो और सिद्धार्थ ही इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन बिग बॉस के इस आदेश का उल्लंघन देबोलिना (Devoleena Bhattacharjee) को आरती सिंह को कॉफी पिलाकर कर देती है। जिसके चलते बिग बॉस देवोलिना से कॉफी की बोतल वापिस रख देने के लिए कहते है। इसके बाद बिग बॉस घर वालों से 2 लोगों के नाम का बताने के लिए कहते है, जिन्हें जेल में डाला जा सकें। बिग बॉस के कहने के बाद सभी घरवाले सोचते है कि किसे जेल में डाला जाना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App