Bigg Boss 13: खत्म हो रही शहनाज और हिमांशी की पुरानी दुश्मनी, यकीन नहीं होता तो देखें ये वीडियो
'बिग बॉस 13' की दो बड़ी दुश्मन शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बीच अब दोस्ती होती दिखाई दे रही है। ऐसे हम इसलिए कह रहे क्योंकि एक टास्क के दौरान दोनों ने सब कुछ भुलाकर एक दूसरे के साथ जमकर डांस किया।;
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर के अंदर कोई भी कप्तान नहीं है, जिसके चलते सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच जमकर लड़ाई हुई। वहीं शहनाज गिल और हिमांशी खुराना भी काम को लेकर भिड़ गई हैं। लेकिन टास्क के दौरान दोनों की दोस्ती देखने को मिली। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी के लिए 'शहनाज का स्वयंवर' टास्क दिया। जिसमें जो भी टीम जीतेगी, वो कैप्टेंसी के लिए नॉमिनेट हो जाएगी। इस दौरान शहनाज ने हिंमांशी के साथ डांस किया।
घरवालों की सुबह 'कंबख्त इश्क' गाने के साथ होती है। बर्तन धोने में शहनाज की कोई हेल्प नहीं करता इस पर शहनाज गुस्सा हो जाती है और कहती है कि यहां सिर्फ ग्लैमर दिखाने नहीं आए, यहां काम भी करना पड़ेगा। शहनाज की इस बात पर हिमांशी खुराना उन्हें टारगेट नहीं करने के लिए बोलती है और दोनों के बीच बहस हो जाती है। वहीं रश्मि और सिद्धार्थ के बीच किचन ड्यूटी को लेकर बहस हो जाती है। इस दौरान सिद्धार्थ उनका नाम विशाल से जोड़ता है। इसको लेकर रश्मि विशाल से बात करती है और कहती है वो सिद्धार्थ से बोले कि उनका नाम किसी से न जोड़े।
Ab cooking duty par ho rahi hai @TheRashamiDesai aur @sidharth_shukla mein ladaayi! Roti banni chahiye ya nahi? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/Laye8yVchM
— COLORS (@ColorsTV) November 19, 2019
इसके बाद बिग बॉस 'शहनाज के स्वयंवर' का टास्क देते है। जिसे शेफाली पढ़कर सुनाती है। इस टास्क के मुताबिक, सिद्धार्थ और पारस शहनाज से शादी करने के लिए उन्हें इम्प्रेस करेंगे। वहीं शहनाज के माता-पिता रश्मि और हिंदुस्तानी भाऊ होंगे। टास्क के दौरान शहनाज 'पारस की ग्रुप' से कहलावाती हैं कि वो पलटीमास्टर नहीं हैं। वहीं शहनाज को इम्प्रेस करने के लिए पारस शर्टलेस हो जाते है और गौतम गुलाटी की कॉपी करते है।
Kya shayari maari hai #KhesariLalYadav ne! Wah Wah! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/SXpAXNbyqw
— COLORS (@ColorsTV) November 19, 2019
वहीं शहनाज हिमांशी को डांस करवाती हैं और उनके साथ डांस भी करती हैं। इसके बाद खेसारी लाल यादव शहनाज के लिए शायरी भी सुनाते हैं। वहीं जवाब में सिद्धार्थ भी शायरी सुनाते हैं। सिद्धार्थ की शायरी का जवाब खेसारी एक और शायरी से देते है। इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज के साथ डांस भी करते है। इस टास्क के दौरान जहां मस्ती चल रही थी वहीं सिद्धार्थ और असीम के बीच फिर से लड़ाई होती है। दरअसल, शहनाज सिद्धार्थ से संतरा मंगाती हैं। लेकिन असीम सिद्धार्थ को को कहते है कि संतरा नहीं है। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प शुरू हो जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App