Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ शुक्ला ने किया रश्मि देसाई को फोन, जानिए, आखिरी कॉल पर क्या हुईं बात ?

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला की आखिरी कॉल को लेकर खुलासा किया। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हुई थी। जिससे परेशान होकर रश्मि ने सिद्धार्थ को ब्लॉक कर दिया था।;

Update: 2019-12-24 04:54 GMT

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में लेटेस्ट एपिसोड में भी घरवालों के बीच घमासान जारी है। घरवालों के बीच ड्यूटी को लेकर आपस में झगड़ा करते हुए देखा गया। रश्मि और आरती के बीच साथ न देने को लेकर कहासुनी हुई। वहीं सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं होगा। एपिसोड में शहनाज सिद्धार्थ को समझाने की कोशिश करती हैं कि वो रश्मि के टॉपिक को खत्म करें। वहीं रश्मि खुद को सही कहती हैं। दूसरी तरफ सिद्धार्थ शहनाज, पारस और माहिरा से कहते हैं कि अरहान ने उनके ऊपर चाय कैसे फेंकी... पारस समझाते हैं कि रश्मि और अरहान का ये प्लान है इसलिए शांत रहे।

दूसरी तरफ ड्यूटी को लेकर भी घरवालों में बीच झगड़ा हो जाता है। माहिरा नाश्ता बनाने से मना कर देती हैं। वहीं बर्तन धोने की ड्यूटी को लेकर भी मधुरिमा और आरती के बीच झगड़ा होता है। इसके बाद रश्मि और अरहान के बीच सिद्धार्थ की पुरानी बातों को लेकर बात होती है। रश्मि कहती है कि 'दिल से दिल तक' के कारण सेट पर सिद्धार्थ के कारण कई परेशानी होती थी, वो बहुत ही गंदे तरीके से लड़ाई झगड़े होते थे, जिसके चलते सिद्धार्थ को दो बार सीरियल से निकाला गया.. एक बार सिद्धार्थ चैनल की वजह से वापस आया और एक बार उसके खुद माफी मांगी थी।

रश्मि अरहान को बताती है कि सीरियल के दौरान उसने एक को एक्टर के साथ मारपीट भी की थी। उसके चक्कर में बहुत नाटक हुआ था। उस दौरान चैनल की ओर से दो बार मीटिंग हुई,... उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ ने आखिरी बार मुझसे फोन पर बात की थी बहुत गंदे तरीके से उसे बात की... मैनें तुरंत उसका नंबर ब्लॉक कर दिया... इसके बाद वो फोन करने के लिए मरा जा रहा था। सूत्रों की मानें तो उस आखिरी फोन कॉल में सिद्धार्थ ने पहले रश्मि देसाई के लिए अपशब्द बोले थे। जिसके बाद रश्मि को इतना गुस्सा आया कि उसने कॉल कट कर दी और सिद्धार्थ का नंबर ब्लॉक कर दिया।

रश्मि यही नहीं रूकी, उन्होंने आगे बताया कि जब हमारी बात नहीं हो रही थी तब सिद्धार्थ ने आरती को फोन करके उससे मदद मांगी.. आरती ने मिलने के बहाने मुझसे सिद्धार्थ को अपनी जगह भेज दिया। सिद्धार्थ तब खूब माफी मांग रहा था। रश्मि ने बताया कि सिद्धार्थ नशे में धुत रहता था, इसलिए वो सेट पर देरी से पहुंचता था.. वहीं मधुरिमा भी घरवालों के निशाने पर तब आ गई, जब उन्होंने शहनाज को ताना मारा। मधुरिमा ने ने कहा कि शहनाज दो लड़कों से इश्क लड़ा रही है। ये सुनकर सिद्धार्थ को गुस्सा आ जाता है और वो कहते हैं कि वो कैसे लड़की होकर दूसरी लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठा सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News