Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला को सता रहा डर, पत्नी रुबीना दिलाइक से बोले- 'जहरीली और शातिर हो रही है राखी सावंत'
Rakhi Sawant: राखी सावंत का अभिनव की किया गया फ्लर्ट हदें पार कर रहा है। जिसके चलके रुबीना काफी परेशान है और अभिनव के सामने रोने लगती है। दोनों राखी सावंत को लेकर बात करते है।;
'बिग बॉस 14' में रूबीना दिलैक और राखी सावंत के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। राखी सावंत का अभिनव की किया गया फ्लर्ट हदें पार कर रहा है। जिसके चलके रुबीना काफी परेशान है और अभिनव के सामने रोने लगती है। दोनों राखी सावंत को लेकर बात करते है। रूबीना का कहना है कि राखी अर्शी की तरह बनने की कोशिश कर रही है। इस पर अभिनव ने कहते है कि राखी इस तरह नहीं रुकती है और वो लगातार ऐसी हरकतें करती रहती है।
राखी सावंत को लेकर अभिनव कहते है- 'वो जहरीली और शातिर हो रही है... किसी भी हद तक जाएगी।' इस बीच निक्की तंबोली वहां आ जाती है। तो रुबीना निक्की से पूछती है कि राखी तुम्हे ताना मारते हुए क्यों कह कह रही थी- 'साली ने जीजा के लिए कपड़े पहन लिए'?... इस बात को टोकते हुए अभिनव कहते है- 'राखी गलत भाषा का इस्तेमाल कर रही है... उसने जो कुछ बातें बताईं, वे बहुत हर्टफुल थीं।'
अभिनव रूबीना से कहते है कि घर में मेरा और तुम्हारा रिश्ता सबसे पवित्र है और राखी इसे खत्म कर रही है। दरअसल, बिग बॉस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अभिनव जहां भी जा रहे है, राखी उनका पीछा कर रही है। वो अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार करती है, लेकिन अभिनव राखी को इग्नोर करते है। राखी के हरकतों के चलते अभिनव बिल्कुल परेशान और असहाय महसूस कर रहे है।
अभिनव जब गार्डन एरिया में अपनी अपर बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए घूमते है, तभी राखी लाइन क्रॉस करती है और अभिनव की शॉर्ट्स का नाड़ा खींच लेती है। अभिनव पीछे हटते हैं और अपने आप को राखी की हरकत से बचाते है। राखी की ये हरकत रुबीना दिलाइक उनको चेतावनी देती है और कहती है- 'राखी अपनी हद में रहो'