Bigg Boss 14: शो से आउट हुई देवोलीना, राहुल वैद्य के 'Will You Marry Me?' का अब मिला जवाब

Bigg Boss 14: वैलेंटाइन डे के दिन टेलिकास्ट हुआ एपिसोड में प्यार के कुछ लम्हें देखने को मिले। राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार शो में आती है और उनसे शादी करने के लिए हां कहती है। वहीं एजाज खान की प्रोक्सी बनकर आई देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर हो जाती है।;

Update: 2021-02-15 04:06 GMT

'बिग बॉस 14' में वीकेंड का वार काफी जबरदस्त है। वैलेंटाइन डे के दिन टेलिकास्ट हुआ एपिसोड में प्यार के कुछ लम्हें देखने को मिले। राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार शो में आती है और उनसे शादी करने के लिए हां कहती है। वहीं एजाज खान की प्रोक्सी बनकर आई देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर हो जाती है। आपको बता दें कि एजाज खान को अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से शो से बाहर जाना पड़ा था।

इसके बाद उनकी प्रॉक्सी बनकर देवोलीना शो में आ गई थी। घर में उनके सपोर्टर बनकर पारस छाबड़ा घर में आए। जिन्हें देवोलीना ने 'गिरगिट' करार दिया। घर से बाहर आने के बाद देवोलीना ने ट्वीट किया और लिखा- 'उसको सपोर्टर का मतबल समझना चाहिए.... सपोर्टर के नाम पे काला दाग बन गया... गिरगिट... सपोर्ट करना नहीं था तो आना ही नहीं चाहिए था.... गंदी गंदी हरकतें करेगा तो तारीफें थोड़ी बटोरेगा।'

दरअसल, एटीएम टास्क के दौरान पारस ने कंटेस्टेंट्स के सामने देवोलीना को सपोर्ट करने से मना किया था। उन्होंने कहा था- 'मैं करुंगा इसको सपोर्ट? ट्वीट मारती थी मेरे लिए..' इस पर जैस्मीन भी पारस को कहती हैं कि देवोलीना ने उनके लिए भी ऐसे ही ट्वीट किए थे लेकिन बाद में उन्हें डिलीट कर दिया... जैस्मीन को लेकर भी देवोलीना ने निशाना साधा और कहा- 'जो भी मेरे ट्वीट्स को देखता है, मैं उन्हें सच में बताना चाहूंगी कि मैंने कभी अपने ट्वीट या मैसेज डिलीट नहीं किए है... मेरे सारे ट्वीट यही है... अगर आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे, तो आप खुशी-खुशी उस ट्वीट को देख सकते है।'

Tags:    

Similar News