TRP की रेस से बाहर हुए 'बिग बॉस' और 'कौन बनेगा करोड़पति', नंबर वन पर रहा ये सीरियल
टीआरपी की रेस से 'बिग बॉस' और 'कौन बनेगा करोड़पति' आउट हो चुके है। इस बार नंबर वन पर रहा ये सीरियल;
टीआरपी की रेस में कौन आगे निकला, इस पर सबकी नजरें बनीं रहती है। इस हफ्ते भी टीआरपी की लिस्ट जारी हुई। लेकिन टॉप 5 में 'बिग बॉस' और 'कौन बनेगा करोड़पति' अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। बार्क की ओर से टीआरपी रेटिंग्स की लिस्ट जारी की गई। ये टीआरपी रेटिंग्स 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक की है। इस लिस्ट के मुताबिक,
पहले नंबर पर 'कुंडली भाग्य'
दूसरे स्थान पर सीरियल 'अनुपमा'
तीसरे स्थान पर सीरियल 'कुमकुम भाग्य'
चौथे स्थान पर रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर'
और पांचवें स्थान पर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपनी जगह बनाई है।
आपको बता दें कि 'बिग बॉस' की जब शुरूआत हुई थी, तब मेकर्स का दावा था कि 'बिग बॉस' की इस बार टीआरपी जमकर आएगी। लेकिन अब काफी वक्त हो गया है, बावजूद इसके शो टीआरपी का पाने में नाकाम रहा है। इसके अलावा, 'कौन बनेगा करोड़पति' भी जमकर देखा जा रहा है। लेकिन टीआरपी जुटाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाया।