Bigg Boss 17: ईशा मालवीय पर भड़के रूमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल, बोले- एक नंबर की झूठी लड़की है
बिग बॉस के घर में बड़ा ट्विस्ट ये आया है कि ईशा मालवीय ने समर्थ जुरेल को भी अपना बॉयफ्रेंड मानने से मना कर दिया है। इस वजह से अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल आमने-सामने आ गए है।;
Bigg Boss 17: सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरुआत से ही अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय (Isha Malviya) चर्चा में है। दोनों के बीच का रिलेशनशिप अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। अभिषेक जहां ईशा मालवीय से प्यार करते हैं और उन्हें फिर से अपनी लाइफ में देखना चाहते हैं। वहीं ईशा ये कह चुकी हैं कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं था। अब बिग बॉस के घर में ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने भी एंट्री कर ली है। शो में बड़ा ट्विस्ट ये आया है कि ईशा ने उन्हें भी अपना बॉयफ्रेंड मानने से मना कर दिया है। इस वजह से अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल आमने-सामने आ गए हैं।
दरअसल, ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के तौर पर समर्थ जुरेल ने एंट्री ले ली है। समर्थ जैसे ही बिग बॉस के घर में आए। अभिषेक कुमार को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। वहीं जब ईशा मालवीय ने समर्थ जुरेल को अपना बॉयफ्रेंड मानने से मना कर दिया। वह उन पर भड़क गए। शो को एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें समर्थ जुरेल सबके सामने ईशा मालवीय से कहते हैं कि हम डेट नहीं कर रहे। इस पर ईशा कहती हैं नहीं। बस फिर क्या था इसके बाद समर्थ जुरेल का गुस्सा बढ़ जाता है और वह चिल्ला-चिल्ला कर कहते हैं आपके बीच एक लड़की है... झूठी नंबर वन, पहला झूठ...दूसरा झूठ...। वहीं अभिषेक कुमार जोर-जोर से रोना शुरू कर देते है और बाकी घर वालों से कहते हैं। भाई इसे चुप कर लें। फिर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का झगड़ा हो जाता है। अभिषेक ने उन्हें धमकी देते है कि तू मुझे बाहर मिल। दोनों के बीच गाली-गलौज भी होता है।
बता दें कि बिग बॉस के घर में समर्थ जुरेल की एंट्री से पहले मनस्वी ममगई (Manasvi Mamgai) ने भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है।
ये भी पढ़ें- BIGG Boss 17: बिग बॉस में आज Chill करेंगे सभी घर वाले