बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के घर आई नन्हीं परी, बेटी के जन्म पर गीता फोगाट बोलीं- 'बधाई हो बधाई'

करणवीर पहले दो जुड़वा बेटियों के पिता थे और अब एक बेटी के जन्म से वो तीन क्यूट बेटियों के पिता बन गए है। बेटी होने की खुशी जताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की।;

Update: 2020-12-21 07:08 GMT

टीवी के मशहूर एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा के घर नन्हें कदम पड़े है। उनकी पत्नी तीजे सिद्धू ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। उनकी डिलिवरी कनाडा के एक हॉस्पिटल में हुई है। न्यू बेबी गर्ल के आने के करणवीर बोहरा तीन बेटियों के पिता बन गए है। करणवीर पहले दो जुड़वा बेटियों के पिता थे और अब एक बेटी के जन्म से वो तीन क्यूट बेटियों के पिता बन गए है। बेटी होने की खुशी जताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की।

करणवीर बोहरा ने वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे है। वीडियो में करण की दोनों बेटियां उन्हें प्यार करती दिख रही है और तीसरी बेटी उनकी गोद में है। इस वीडियो को शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा- 'इस वक्त मेरे अंदर तो जो खुशी है वो मैं इमेजिन भी नहीं कर सकता। मैं आज तीन बेटियों का पिता बन गया हूं। इससे बेहतर जिंदगी में और कुछ नहीं हो सकता। सोचिए... मैं तीन रानियों साथ दुनिया पर राज कर रहा हूं। इन परियों को मेरी जिंदगी में भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया भगवान।'

एक इंटरव्यू में करणवीर ने बताया कि 'हमारे घर में फिर से एक बेटी का जन्म हुआ है। हमने पहले ही ये तय कर लिया था कि बेटी हो या बेटा, हम शानदार स्वागत करेंगे। अगर लड़का होता तो हमारे परविर में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते, अब क्योंकि ये लड़की है, तो हमारे परिवार में लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती है। मैं सबसे ज्यादा खुशकिस्मत हूं।'

Tags:    

Similar News