Bigg Boss OTT 2 : Team C ने जीता Final Task,अभिषेक ने जिया से कहा- 'इतना करो न मुझे प्यार'
Bigg Boss : बिग बॉस के घर में अब फाइनल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसके लिए टास्क भीदिया जा चूका है। बिग बॉस ने घरवालों को टिकट टू फाइनल वीक के लिए एक टास्क दिया है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को तीन टीम में बांट दिया है। अब देखना यह होगा की कौन सी टीम बजी मरती है।;
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2' (BB OTT 2) के अंदर के खिलाड़ी टेंशन में दिखने लगे है। जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है वैसे वैसे शो के फाइनल का दौर भी नजदीक आ रहा है। ऐसे में घर के अंदर अब फाइनल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसके लिए टास्क भी शुरू हो गया है।
जैसे जैसे 'बिग बॉस ओटीटी 2' का शो फाइनल (13 अगस्त) की तरफ बढ़ रहा है घर के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। अब घर में बचे हुए कुल 9 सदस्यों की तीन टीम बनाई गई है, जिसमें हर टीम में तीन-तीन सदस्य हैं। इन तीनों टीम के सामने नया कॉम्पिटिशन है और उन्हें अगले टास्क में जीत हासिल करनी है। दूसरी तरफ खाना न बनाने को लेकर बेबिका के नखरों से घरवाले तंग हो गे हैं और पूजा भट्ट ने उन्हें डांट लगा दी है।
बिग बॉस ने घरवालों को टिकट टू फाइनल वीक के लिए एक टास्क दिया है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को तीन टीम में बांट दिया। इस टास्क में तीनों टीम को अपनी बातों और गेम को लेकर आपस में बात करनी है। जिनकी क्लिप वायरल होगी, वही टीम जीत जाएगी। लेकिन जीतने वाली टीम सिर्फ टिकट टू फाइनल वीक की दावेदार बनेगी। जो भी टीम जीतेगी, उनके बीच भी एक नया टास्क होगा और सिर्फ एक ही सदस्य ये टिकट जीतेगा।
टीम सी (Team C) की हुई जीत
BB के घर में सारे लोग कुछ न कुछ कहते हैं ताकि उनकी बातें वायरल हो जाए और इसी के साथ टीम सी की जीत होती है। 'बिग बॉस' कहते हैं कि ये टीम यानी बेबिका, जिया और एल्विश टिकट टु फिनाले वीक में पहुंचते हैं। आज का कार्य सोशल मीडिया के लिए वायरल सामग्री तैयार करना है। जो समूह सबसे अधिक वायरल सामग्री तैयार करने में सक्षम होगा वह कार्य जीत जाएगा। बिग बॉस अविनाश से अन्य प्रतियोगियों को कार्य के नियम पढ़ने के लिए कहते हैं।
Also Read:Dream Girl 2: Ayushmann Khurrana का दिखा ग्लैमरस लुक, 25 अगस्त को धमाल मचाने आ रही 'पूजा'