Bollywood News: फिर लौट रहा है बच्चों का पसंदीदा Shaktiman, मुकेश खन्ना का बड़ा खुलासा
शक्तिमान सीरियल किसे पसंद नहीं होगा। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इस सीरियल के आने का बेसब्री से इंतजार किया करते थे। आपको जानकर खुशी होगी कि शक्तिमान एक बार फिर से लौट रहा है। इसका खुलासा अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)ने किया है। पढ़ें क्या है पूरी खबर...;
Shaktiman Returns: शक्तिमान सीरियल किसे पसंद नहीं होगा। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इस सीरियल के आने का बेसब्री से इंतजार किया करते थे। आपको जानकर खुशी होगी कि शक्तिमान एक बार फिर से लौट रहा है। इसका खुलासा अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)ने किया है। एक जमाने में बच्चों और किशोरों के फेवरेट सुपरहीरो शक्तिमान (Shaktiman) पर अब फिल्म बनाने का ऐलान हुआ है। खबर सुनकर शक्तिमान के फैंस काफी उत्साहित हैं। बता दें कि 90 के दशक में शक्तिमान नाम से एक सीरियल आया था, जिसमें अभिनेता मुकेश खन्ना (Actor Mukesh khanna) ने मुख्य किरदार निभाया था। एक्टर ने शक्तिमान बनकर घर-घर के दर्शकों में पहचान बनाई थी। अब उन्होंने अपने मशहूर किरदार शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म को लेकर बड़ी खबर दी है। काफी समय पहले शक्तिमान पर फिल्म बनाने का ऐलान किया गया था। अब एक्टर ने बताया है कि फिल्म को बनने में समय क्यों लग रहा है।
कोरोना से पहले ही बनने वाली थी ये फिल्म
बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने पिछले साल सोनी पिक्चर्स इंडिया (Sony Pictures India) के साथ बड़े पर्दे पर शक्तिमान लाने के लिए करार किया था। इसका ऐलान सोनी पिक्चर्स ने एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए कहा था। उन्होंने कहा कि इसे स्पाइडरमैन (Spiderman) बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स बनाएगी, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट में काफी देरी हुई। लेकिन ये फिल्म जरूर बनेगी और वे किसी न किसी माध्यम से फिल्म का हिस्सा जरूर होंगे। बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं अभी फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में कुछ नहीं कह सकता। लेकिन आपको ये जरूर बता सकता हूं कि ये बहुत बड़ी फिल्म बनेगी। इसलिए समय लगना जाहिर है। फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, कौन-कौन अभिनेता या अभिनेत्री होंगे, इन बातों की जानकारी जल्द मिलेगी।
Also read- Adipurush के मेकर्स का बड़ा ऐलान, हर थियेटर में एक सीट राम भक्त हनुमान के नाम
बता दें कि साल 2022 में सोनी पिक्चर्स ने टीजर शेयर कर फिल्म का ऐलान किया था। खबर ये भी थी कि इस फिल्म के हीरो बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणवीर सिंह (Ranvir Singh) हो सकते हैं। अब देखना यह होगा कि इस फिल्म में कौन सुपरहीरो (Superhero) के रूप में नजर आएगा। उम्मीद है कि जब ये फिल्म बनकर रीलीज होगी, तब सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ेगी और फिल्म भी अच्छी कमाई करेगी।
Also read- Satyaprem Ki Katha: फिर दिखेगी कार्तिक-कियारा की क्यूट केमिस्ट्री, ट्रेलर रिलीज